Hindi

संभल : ASI ने किया कल्कि मंदिर का सर्वे, क्या-क्या मिला?

Hindi

सर्वे के दौरान क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कल्कि विष्णु मंदिर का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने मंदिर के गुंबद की तस्वीरें खींचीं और दीवारों के वीडियो बनाए। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पहला सर्वे 20 दिसंबर को हुआ था

20 दिसंबर को ASI की 4 सदस्यीय टीम ने गुपचुप तरीके से कई घंटों तक सर्वे किया था। इस दौरान टीम ने मंदिर के साथ 5 तीर्थों और 19 कुओं का भी निरीक्षण किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पुजारी का दावा – 'कृष कूप' का जिक्र स्कंद पुराण में

मंदिर के पुजारी महेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास स्थित 'कृष कूप' का उल्लेख स्कंद पुराण में किया गया है। हालांकि, कूप में पानी नहीं है, लेकिन यह कूप बंद नहीं हुआ है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अब तक 19 कूपों और 5 तीर्थों की पहचान

अब तक संभल में 19 कूपों और 5 तीर्थों की पहचान हो चुकी है। इनमें प्रमुख कूप चतुर्मुख ब्रह्म कूप, अमृत कूप, और अशोक कूप हैं। इसके अलावा, 5 तीर्थ स्थलों की भी पहचान हुई .

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अतीत से जुड़ी कई खोजें

संभल में अब तक 3 बंद मंदिर भी मिले हैं, जो 1978 के सांप्रदायिक दंगों के बाद बंद हो गए थे। इनमें कार्तिकेश्वर मंदिर, हयात नगर का मंदिर, और लक्ष्मणगंज का मंदिर शामिल हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

महाकुंभ जाने से पहले जाने कैसे करवानी है टेंट बुकिंग?

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जिनकी कथा में भगदड़ का वीडियो हुआ वायरल?

बच्चों का झगड़ा, माओं की जंग! सोशल मीडिया पर वायरल, थप्पड़बाज महिला!

संभल और जौनपुर ही नहीं UP के इन 5 मस्जिदों पर मंदिर होने का दावा