Hindi

बच्चों का झगड़ा, माओं की जंग! सोशल मीडिया पर वायरल, थप्पड़बाज महिला!

Hindi

बच्चों की लड़ाई ने लिया बड़ा मोड़

  • अपार्टमेंट के बाहर बच्चों के झगड़े में माँएं कूदीं। 
  • छह साल के बच्चे को माँ ने मारा, गाल पर पड़ा निशान। 
  • महिलाओं के बीच जमकर हुई बहस और मारपीट।
Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो वायरल, मारी थप्पड़ और दी धमकी

  • बच्चे को मारने की धमकी देती महिला का वीडियो वायरल।
  • वीडियो बनाने वाली महिला को भी मिली मार। 
  • फोन तोड़ने का भी आरोप।
Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस कार्रवाई में जुटी

  • बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 
  • सेंट्रल नोएडा डीसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
  •  अपार्टमेंट में तनाव का माहौल।
Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  • लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं।
  •  घटना पर गुस्सा और हैरानी जता रहे हैं लोग। 
  • पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं यूजर्स।
Image credits: Social Media

संभल और जौनपुर ही नहीं UP के इन 5 मस्जिदों पर मंदिर होने का दावा

जब सदन में अल्लाहु अकबर, जय श्री राम पर बोले सीएम योगी...

वाराणसी की चटपटी पानी पूरी खाई है क्या ?

लखनवी चिकनकारी के जादू से बदलें अपना लुक, जानिए क्या है खास!