Hindi

वाराणसी की चटपटी पानी पूरी खाई है क्या ?

Hindi

एक बात खाएंगे दीवाने हो जाएंगे

वाराणसी की गलियों में मिलने वाली पानी पूरी का स्वाद हर किसी को दीवाना बना देता है। इमली की खटास और मसालों की खुशबू इसे और भी खास बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमली और पुदीने का खट्टा-मीठा स्वाद

वाराणसी की पानी पूरी में इमली और पुदीने का खट्टा-मीठा पानी भरा जाता है। साथ ही, भरावन में आलू, मटर और मसालों का जादुई स्वाद होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोदौलिया चौक पर मिलती है बेस्ट पानी पूरी

लंका की स्ट्रीट फूड की दुकानें और गोदौलिया चौक इस चटपटे स्वाद के लिए मशहूर हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास भी यह पानी पूरी श्रद्धालुओं की खास पसंद है।

Image credits: Social Media
Hindi

चटपटे आलू और मटर की फिलिंग

कुरकुरी पूरी को तोड़कर उसमें मसालेदार आलू और मटर का भरावन डाला जाता है। ऊपर से खट्टा-मीठा पानी डालकर इसे तुरंत परोसा जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

चटपटी पानी पूरी के बाद मीठे बताशे

पानी पूरी के बाद मीठे बताशे का स्वाद हर चटकारे को पूरा करता है। गुड़ और इमली के पानी से भरे यह बताशे वाराणसी की खास पहचान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल में बस जाएगा पानी पूरी का स्वाद

वाराणसी की पानी पूरी का स्वाद जुबान पर नहीं, दिल पर बस जाता है। यह चटपटा सफर हर किसी के लिए यादगार बन जाता है।

Image credits: Social Media

लखनवी चिकनकारी के जादू से बदलें अपना लुक, जानिए क्या है खास!

साड़ी से जींस तक, AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की 7 तस्वीरें

क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें

मुरादाबादी बिरयानी: स्वाद, परंपरा और खासियत की अनोखी दास्तान