Hindi

लखनवी चिकनकारी के जादू से बदलें अपना लुक, जानिए क्या है खास!

Hindi

मुगल काल से चल रहा है ये फैशन

चिकनकारी, लखनऊ की अनमोल धरोहर है, जिसकी जड़ें मुगल काल से जुड़ी हैं। यह कला कपड़ों पर बारीक और खूबसूरत कढ़ाई के लिए जानी जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

महीन सूत और 32 से अधिक टांकों

कारीगर महीन सूत और 32 से अधिक टांकों का इस्तेमाल कर इसे तैयार करते हैं। हर टांका इस कला की बारीकी और मेहनत को दर्शाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पारंपरिक और आधुनिक फैशन का अनोखा

चिकनकारी कपड़े पारंपरिक और आधुनिक फैशन का अनोखा संगम हैं। कुर्ते, साड़ियां, और वेस्टर्न आउटफिट्स तक सब कुछ बनता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स का हिस्सा

लखनऊ की चिकनकारी ने देश-विदेश के फैशन में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज यह ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स का हिस्सा बन चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

लखनऊ में यहां मिलते

हजरतगंज, चौक, और अमीनाबाद के बाजार चिकनकारी के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां हर तरह के बजट में बेहतरीन चिकनकारी उपलब्ध है।

Image credits: Social Media
Hindi

लखनऊ की शान

कारीगरों को प्रोत्साहित करना इस अनमोल कला को बचाने का एक जरिया है। चिकनकारी, लखनऊ की शान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।

Image credits: Social Media

साड़ी से जींस तक, AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की 7 तस्वीरें

क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें

मुरादाबादी बिरयानी: स्वाद, परंपरा और खासियत की अनोखी दास्तान

लखनऊ की मक्खन मलाई: राजसी स्वाद का राज़?