Hindi

साड़ी से जींस तक, AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की 7 तस्वीरें

Hindi

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के खुलासे

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। अतुल ने पूर्व पत्नी निकिता सिंघानिया के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से उसे मरना पड़ा।

Image credits: Our own
Hindi

अतुल ने लिखा 24 पेज लंबी सुसाइड नोट

बता दें कि अतुल ने 24 पेज लंबे सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे के वीडियो में अपना दर्द बयां किया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी एक्स वाइफ निकिता केस सेटल के लिए करोड़ों की डिमांड कर रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

यूपी की बेटी ऐसे बनी बिहार की बहू

बता दें कि अतुल ने 24 पेज लंबे सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे के वीडियो में अपना दर्द बयां किया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी एक्स वाइफ निकिता केस सेटल के लिए करोड़ों की डिमांड कर रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

निकिता और अतुल को एक बेटा भी

निकिता और अतुल को शादी के एक साल बाद 2020 में एक बेटा भी हुआ। लेकिन फिर उनके बीच अनबन होने लगी। बात तलाक तक जा पहुंची। इसी बीच निकिता के परिवार वाले उसे लेकर जोनपुर चले गए।

Image credits: Our own
Hindi

जब पत्नी ने दर्ज कराया क्राइम का केस

रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता ने अतुल और उसके परिवार के खिलाफ हत्या करने और दहेज का केस तक दर्ज करा दिया। तभी निकिता के पिता की मौत हो गई। जिसका जिम्मेदार भी अतुल को ठहराया गया।

Image credits: Our own
Hindi

अतुल और निकिता का हुआ तलाक

अतुल और निकिता का इसी साल जुलाई में कोर्ट के आदेश के बाद तलाक हो गया।अतुल को कोर्ट ने बेटे के लिए 40 हज़ार रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश तक दिया।

Image credits: Our own
Hindi

40 हजार के बाद 3 करोड़ की डिमांड

बताया जाता है कि निकिता 40 हजार से खुश नहीं थी, वह अतुल पर और पैसों के लिए दबाव बना रही थीं। आखिरी किश्त 3 करोड़ की डिमांड की थी। नहीं तो प्रताड़ित करने की धमकी दी।

Image credits: Our own

क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें

मुरादाबादी बिरयानी: स्वाद, परंपरा और खासियत की अनोखी दास्तान

लखनऊ की मक्खन मलाई: राजसी स्वाद का राज़?

यूपी विधानसभा चुनाव 2027: अखिलेश, राहुल और गठबंधन!