Hindi

जब सदन में अल्लाहु अकबर, जय श्री राम पर बोले सीएम योगी...

Hindi

209 हिंदुओं की हत्या का जिक्र

"संभल में 1982 से अब तक 209 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। तब किसी ने भी इन निर्दोष मौतों पर आवाज नहीं उठाई।" - सीएम योगी

Image credits: Our own
Hindi

सांप्रदायिक दंगों में 97% की कमी

एनसीआरबी आंकड़ों के अनुसार, हमारी सरकार में दंगों की संख्या में 97 प्रतिशत तक की कमी आई है।"

  • 2012-2017: 815 दंगे, 
  • 192 मौतें 97% सुधार!
Image credits: Our own
Hindi

राम नाम बोलना सांप्रदायिक नहीं

राम नाम बोलना सांप्रदायिक कैसे हो सकता है? यह हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।

Image credits: Our own
Hindi

मंदिर तोड़कर बनी मस्जिदें

बाबरनामा भी कहता है कि मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं। यह इतिहास की सच्चाई है।

Image credits: Our own
Hindi

दूध का दूध, पानी का पानी

ज्यूडिशियल कमेटी बनाई जाएगी ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा मिले।

Image credits: Our own
Hindi

आप लोग बाबरनामा जरूर पढ़ें

संभल की सच्चाई छुप नहीं सकती। जनता सब देख रही है- सीएम योगी 

Image credits: Our own
Hindi

दंगों में मौतों की गिनती

1972-1974 के दंगों में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। हमने प्रदेश में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई है।

Image credits: Our own

वाराणसी की चटपटी पानी पूरी खाई है क्या ?

लखनवी चिकनकारी के जादू से बदलें अपना लुक, जानिए क्या है खास!

साड़ी से जींस तक, AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की 7 तस्वीरें

क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें