Hindi

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जिनकी कथा में भगदड़ का वीडियो हुआ वायरल?

Hindi

कथा में मची भगदड़? जानिए सच?

मेरठ के शताब्दी नगर में शुक्रवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमे भगदड़ का दावा किया गया! लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया!

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial
Hindi

जानिए कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?

पंडित प्रदीप मिश्रा, जो शिव महापुराण की कथा के लिए प्रसिद्ध हैं, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 1980 को हुआ था।

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial
Hindi

पंडित प्रदीप मिश्रा का परिवार और बचपन

प्रदीप मिश्रा का बचपन नाम रघु था। उनके पिता रामेश्वर मिश्रा एक चाय की दुकान चलाते थे, और प्रदीप ने उनका हाथ बंटाया। परिवार में मां सीता देवी और दो भाई दीपक व विनय हैं।

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial
Hindi

कैसे हुई कथा वाचन में शुरुआत?

प्रदीप मिश्रा ने पहली बार सीहोर में शिव मंदिर से कथा वाचन शुरू किया। 'एक लोटा जल, समस्या का हल' कहकर वे भक्तों के बीच प्रसिद्ध हो गए। वह   'सीहोर वाले बाबा' के नाम से फेमस हो गए

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial
Hindi

फेसबुक और यूट्यूब पर प्रसिद्धि हैं प्रदीप मिश्रा

प्रदीप मिश्रा के फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी कथाएं और भजन लाखों लोगों तक पहुंचते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial
Hindi

राधारानी पर की थी विवादित टिप्पणी!

2024 में प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसने उन्हें ब्रजवासियों के बीच विवादों में डाल दिया।  जिसके बाद उन्हें माफ़ी मागणी पड़ी थी। 

Image credits: Facebook @panditpardeepmishraofficial

बच्चों का झगड़ा, माओं की जंग! सोशल मीडिया पर वायरल, थप्पड़बाज महिला!

संभल और जौनपुर ही नहीं UP के इन 5 मस्जिदों पर मंदिर होने का दावा

जब सदन में अल्लाहु अकबर, जय श्री राम पर बोले सीएम योगी...

वाराणसी की चटपटी पानी पूरी खाई है क्या ?