महाकुंभ जाने से पहले जाने कैसे करवानी है टेंट बुकिंग
Uttar Pradesh Dec 21 2024
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Getty
Hindi
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। यह मेला 12 साल में एक बार लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ में कंफर्टेबल स्टे के लिए IRCTC टेंट सिटी
इस साल, IRCTC ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए "महाकुंभ ग्राम" और टेंट सिटी की योजना बनाई है, जिससे श्रद्धालु आरामदायक टेंट में ठहर सकेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
टेंट बुकिंग कैसे करें?
टेंट बुकिंग के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा। यहां आप अपनी पसंदीदा तारीख और टेंट के प्रकार का चयन कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चार कैटेगरी के टेंट ऑप्शन
IRCTC टेंट सिटी में 4 कैटेगरी के टेंट उपलब्ध होंगे: डीलक्स, प्रीमियम डीलक्स ,ऑन रॉयल बाथ, प्रीमियम ऑन रॉयल बाथ
Image credits: Sodial Media
Hindi
महाकुंभ टेंट की कीमतें और शाही स्नान
शाही स्नान की तारीखों पर कीमतें उच्च हो सकती हैं: लग्जरी कमरे: ₹16,100, सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹10,500 से शुरू ,डबल ऑक्यूपेंसी: ₹12,000 से ₹30,000 तक,एडिशनल बिस्तर: ₹4,200 से ₹10,500 तक