अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है, हालांकि, मंदिर के भवन निर्माण की समय सीमा को दिसंबर 2024 से बढ़ाकर जून 2025 कर दिया गया है।
Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi
ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दिया अवार्ड
इंग्लैंड से राम मंदिर को "स्वॉर्ड ऑफ ऑनर" अवार्ड दिया गया है। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने मंदिर निर्माण में अपनाए गए उच्च सुरक्षा मानकों को देखते हुए यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया है।
Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi
राम मंदिर निर्माण में नहीं हुई कोई दुर्घटना!
राम मंदिर का निर्माण कर रही कंपनी L&T ने निर्माण कार्य के दौरान बेहद सख्त सुरक्षा मानकों का पालन किया है। अब तक निर्माण में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या लापरवाही नहीं हुई है।
Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi
L&T को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवार्ड
ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने राम मंदिर निर्माण स्थल की सुरक्षा प्रक्रिया का गहराई से मूल्यांकन किया। इसके बाद L&T को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवार्ड दिया गया।
Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi
पहले भी मिल चुका 'गोल्डन ट्रॉफी' अवार्ड
राम मंदिर को पहले भी 'गोल्डन ट्रॉफी' अवार्ड मिल चुका है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने सुरक्षा उपायों के लिए दिया था।