Hindi

देव दिवाली : दुल्हन सी सजी काशी नगरी, देखते ही बन रहा गंगा का नजारा

Hindi

काशी-वाराणसी में देव दिवाली का सेलिब्रेशन

देवताओं की दिवाली कही जाने वाली काशी-वाराणसी की देव दिवाली का सेलिब्रेशन को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी है। सुबह 5 बजे से ही गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

Image credits: x.com
Hindi

40 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे काशी

बताया जाता है रहा है कि काशी-वाराणसी की देव दिवाली के गबाह बनने के लिए 40 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे हैं। हर कोई इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बेताब है।

Image credits: x.com
Hindi

दुल्हन की तरह सजी काशी नगरी

देव दिवाली के लिए काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर घाट लाइट से जगमग हो रहा है। यह पर्व इतना ऐतिहासिक बनेगा कि शहर की सभी होटल फुल हो चुके हैं।

Image credits: x.com
Hindi

काशी के घाट पर होगा मेगा शो

बता दें कि काशी में आज शाम मेगा शो होगा, जो घंटे तक चलेगा। जिसे पीएम मोदी ऑनलाइन देखेंगे, तो मुख्यमंत्री योगी मौके पर पहुंचकर गंगा में क्रूज पर बैठकर यह भव्य आयोजन देखेंगे

Image credits: x.com
Hindi

दुल्हन सा सजा बाबा विश्वनाथ धाम

देव दीपावली के भव्य महोत्सव के मौके पर काशी के बाबा विश्वनाथ धाम को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह नजारा देखते ही बन रहा है। अब तक लाखों लोग दर्शन कर चुके हैं।

Image credits: x.com

कौन है UP में अखिलेश का करीबी पुलिसवाला,जिसके पास 300 करोड़ की संपत्ति

पहली बार बुंदेलखंड पहुंचेगी वंदे भारत! यात्रियों के लिए क्या होंगे फायदे?

सिर्फ 8.62 लाख में घर! यूपी सरकार की बड़ी हाउसिंग स्कीम शुरू

वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा यूपी में हैं DSP, जानिए कितनी है सैलरी?