UPAVP की नई हाउसिंग स्कीम के तहत लखनऊ, मेरठ, कानपुर, आगरा समेत 8 शहरों में फ्लैट की बुकिंग शुरू। कीमत 8.62 लाख से 1.69 करोड़ तक।
28.20 वर्ग मीटर से 253.63 वर्ग मीटर तक साइज के फ्लैट। 1BHK से लेकर 4BHK तक के विकल्प। आधुनिक सुविधाओं से लैस आवास तैयार।
अगर आप 60 दिनों में पूरी राशि जमा करते हैं तो 15% की छूट मिलेगी। 90 दिन में पेमेंट करने वालों को 10% तक डिस्काउंट का फायदा।
मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1BHK फ्लैट की शुरुआती कीमत 8.62 लाख रुपये। कुल 676 यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध।
मेरठ में 2BHK फ्लैट 18.89 लाख से 40.97 लाख रुपये तक। साइज 57.84 वर्ग मीटर से 99.84 वर्ग मीटर तक। कुल 647 यूनिट्स उपलब्ध।
UPAVP की स्कीम में फ्लैटों का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा। देरी करने पर घर का मौका हाथ से निकल सकता है।
ऑनलाइन बुकिंग 30 अक्टूबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक। जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5333 या 0522-2236803 पर कॉल करें।
वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा यूपी में हैं DSP, जानिए कितनी है सैलरी?
वर्ल्ड कप स्टार आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा कौन? क्या करते हैं पैरेंट्स
अब आगरा से ग्वालियर सिर्फ 1 घंटे में! नया एक्सप्रेसवे बना गेमचेंजर
नवंबर की शुरुआत तूफानी बारिश से- यूपी अलर्ट पर!