भारत की बेटियों ने विमेंस वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। वनडे विश्व चैम्पियन बनी इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा दीप्ति शर्मा की हो रही है, जो प्लेयर ऑफ दा स्टार बनीं हैं।
वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ दा स्टार बनीं दीप्ति शर्मा ने पूरे विश्वकप टूर्नामेंट में 22 विकेट लिए और 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। फाइनल में दीप्ति ने 5 विकेट झटके और अर्धशतक लगाया।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं। जिनके घर इस वक्त जश्न का माहौल है। दूर-दूर से लोग परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं।
विश्व चैंम्पियन बनी दीप्ति का जन्म 24 अगस्त 1997 को यूपी के आगरा जिले के शमशाबाद में हुआ। उनके पिता भगवान शर्मा भारतीय रेलवे में कार्यरत थे, जबकि मां भी सुशीला शर्मा टीचर रही हैं।
दीप्ति आज स्टार बन हैं। लेकिन इसके पीछे उनका कड़ा संघर्ष है। 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। समाज और रिश्तेदारों के रोक-टोक के बाद भी परिवार ने उन्हें नहीं रोका।
दीप्ति का 14 साल की उम्र में यूपी क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ था। फिर शानदार खेल की बदौलत 2014 में उनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
विश्व कप जीतने के बाद आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एस. पी सिंह बघेल और इलाके के विधायक दीप्ति के घर परिवार को बधाई देने पहुंचे। आगरा से लखनऊ तक उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है