भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिले होंगे प्रभावित
चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में आज दिनभर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी यूपी में आज गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। लोग खुले में न रहें और सुरक्षित जगह पर रहें।
सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ और गोरखपुर सहित 15 से अधिक जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
कई इलाकों में आज झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। पेड़ों और कमजोर ढांचों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तेज बारिश और हवाओं के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंड की शुरुआत जल्द महसूस होगी।
खुले में न जाएं, बिजली उपकरणों से दूरी रखें और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने से बचें। अगले 24 घंटे पूर्वांचल के लिए अहम रहेंगे।
3000 करोड़ का दान, 1500 करोड़ खर्च! जानिए राम मंदिर निर्माण का पूरा हिसाब
अमरूद की खेती पर 50% सब्सिडी! UP के किसानों के लिए सुनहरा मौका
सावधान! ‘मोंथा’ पहुंचा यूपी, अगले दो दिन जमकर बरसेगा आसमान
यूपी में बन रहे हैं 8 नए एक्सप्रेस-वे, इन जिलों की किस्मत बदल जाएगी!