श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि अब तक देश और विदेश से भक्तों ने 3000 करोड़ रुपये से अधिक का दान मंदिर निर्माण के लिए दिया है।
ट्रस्ट के अनुसार अब तक लगभग 1500 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण और परिसर विकास पर खर्च किए जा चुके हैं। बाकी राशि से आगे का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
ट्रस्ट ने कहा कि दान का हर रुपया जनविश्वास के साथ जुड़ा है। सभी खर्चों और निर्माण कार्यों की निगरानी भवन निर्माण समिति द्वारा की जा रही है।
मुख्य मंदिर के साथ परकोटे में भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती और देवी अन्नपूर्णा के छह मंदिर बनकर तैयार हो गए हैं।
मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इस विशेष अवसर के लिए आमंत्रण भेजा गया है।
मुख्य मंदिर के पंच मंडप में एक समय में 7-8 हजार श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकेंगे। दर्शन प्रणाली को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा गया है।
अमरूद की खेती पर 50% सब्सिडी! UP के किसानों के लिए सुनहरा मौका
सावधान! ‘मोंथा’ पहुंचा यूपी, अगले दो दिन जमकर बरसेगा आसमान
यूपी में बन रहे हैं 8 नए एक्सप्रेस-वे, इन जिलों की किस्मत बदल जाएगी!
सर पर भगवा वस्त्र बांधकर गुरुद्वारा पहुंचे सीएम योगी, सिख गुरुओं पर कहा…