Hindi

यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे तैयार होने वाला है!

Hindi

गंगा एक्सप्रेसवे: यूपी की मेगा परियोजना

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में शामिल, गंगा एक्सप्रेसवे यूपी की कनेक्टिविटी और विकास की नई पहचान बनने जा रहा है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

मेरठ से प्रयागराज तक सफर

594 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा और यूपी के दो छोरों को जोड़ेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

79% निर्माण कार्य पूरा

गंगा एक्सप्रेसवे का 79 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बाकी कार्य तेजी से अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

स्ट्रक्चर और अर्थवर्क लगभग पूरा

1500 में से 1460 स्ट्रक्चर बन चुके हैं और भूमि समतलीकरण का काम लगभग 99% तक पूरा हो चुका है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

टेक्निकल लेयरिंग में भी बड़ी प्रगति

C&G, GSB, WMM और DBM जैसे अहम निर्माण चरण तेजी से पूरे हो रहे हैं, जिससे सड़क निर्माण में गति आई है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कई जिलों को होगा सीधा लाभ

यह एक्सप्रेसवे मेरठ, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, नोएडा समेत दर्जनों जिलों के सफर को आसान बनाएगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

दिल्ली-यूपी की दूरी होगी कम

यह एक्सप्रेसवे यूपी और दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देगा और दो राज्यों को तेज़ रफ्तार से जोड़ेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

जुलाई 2025 तक पूरा होगा निर्माण

गंगा एक्सप्रेसवे के जुलाई 2025 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

Image credits: GEMINI AI

सिर्फ 2 मिनट में पाएं अपना UP Board रिजल्ट, Download करें APP

2 साल- 4 निकाह, 3 तलाक! अब चौथी बीवी से भी...शिक्षक की अटपटी ख्वाहिश

UP Weather: इन जिलों में लू का अलर्ट, चेक करें List, आपका शहर तो नहीं

यूपी में सोने के रेट का हाल! आज का भाव जानें और खरीदारी का सही समय चुनें!