UP का ये नया एक्सप्रेसवे बदल देगा 9 जिलों की किस्मत!
Hindi

UP का ये नया एक्सप्रेसवे बदल देगा 9 जिलों की किस्मत!

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे: सफर और विकास की नई राह
Hindi

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे: सफर और विकास की नई राह

UP को मिलने जा रहा है नया एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद से कानपुर तक सीधा सफर होगा आसान और तेज।

Image credits: GEMINI AI
कितनी लंबाई का होगा एक्सप्रेसवे?
Hindi

कितनी लंबाई का होगा एक्सप्रेसवे?

गाजियाबाद से कानपुर तक 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है।

Image credits: GEMINI AI
9 जिलों की बदल जाएगी किस्मत!
Hindi

9 जिलों की बदल जाएगी किस्मत!

यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर से होकर गुजरेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

यात्रा में बचेगा कितना समय?

इस एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद से कानपुर की यात्रा 8 घंटे से घटकर 5.5 घंटे में पूरी हो सकेगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

उद्योग और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे, नए उद्योग लगने की संभावना।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत होगा निर्माण

यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनेगा, पेड़ लगाए जाएंगे।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ाव

यह एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा जिससे इंटरनेशनल कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

किससे जुड़ेगा यह एक्सप्रेसवे?

यह NH-9 और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा, ट्रैफिक लोड कम होगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कब तक होगा तैयार?

NHAI के मुताबिक ज़मीन अधिग्रहण के बाद 2026 तक यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।

Image credits: GEMINI AI

CBSE, ICSE या इंटरनेशनल? Prayagraj के 10 Best Schools की पूरी लिस्ट यहां है

Lucknow का ये Water Park देता है Private Beach का मजा – जानकर चौंक जाओगे!

Kanpur के ये Schools नहीं हैं आम! यहां पढ़े बच्चे बनते हैं Toppers!

लोन मिलेगा, बिजनेस चलेगा – जानिए इस योजना से कैसे बदलें अपनी जिंदगी