अब NEET के बाद PCSJ में फर्जीवाड़ा: आंसरशीट में हैंडराइटिंग तक बदल दी
Uttar Pradesh Jul 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नीट पेपर लीक के बाद यूपी से नया मामला
देशभर में चल रहा नीट पेपर लीक को लेकर हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब उत्तर प्रदेश से पीसीएस जे की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।
Image credits: social media
Hindi
50 कैंडिडेट्स की बदलीं थीं कॉपियां
यह मामला साल 2022 का है, लेकिन अब जांच में पता चला है कि एग्जाम दे रहे 50 कैंडिडेट्स ऐसे थे, जिनकी कॉपियां बदली गईं थीं।
Image credits: social media
Hindi
UPPSC सचिव ने स्वीकार की गड़बड़ी
कॉपियां बदले की बात कोर्ट के सामने आयोग (UPPSC) ने स्वीकार की है। आयोग के उप सचिव ने गड़बड़ी वाले अभ्यर्थियों के परिणाम 3 अगस्त तक दोबारा घोषित करने का हलफनामा दाखिल किया है।
Image credits: social media
Hindi
इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
बता दें कि रिजल्ट के इंटरमिक्सिंग पर छात्र श्रवण पांडेय ने याचिका लगाई थी, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एस डी सिंह, न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने सुनवाई की।
Image credits: social media
Hindi
हैंडराइटिंग बदली पन्ने भी फटे थे
याचिकाकर्ता का कहना है कि उसे PCS J एग्जाम के परिणाम में जो अंक मिले थे उससे वह खुश नहीं था। आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिकाएं देखी तो उसमें उसकी हैंडराइटिंग नहीं थी। पन्ने भी फटे थे।
Image credits: social media
Hindi
3 अगस्त तक आयोग कोर्ट के सवालों का जवाब
कोर्ट ने लोक सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि याची की सभी उत्तर पुस्तिकाओं को अदालत में प्रस्तुत करें, ताकि हैंडराइटिंग का मिलान हो। 3 अगस्त तक आयोग कोर्ट के सवालों का जवाब देगा।