सेना पुलिस को ज्योति की कॉल डिटेल से पता चला कि वह वृंदावन के एक युवक से लगातार संपर्क में थी, जिससे जांच का रुख बदल गया।
सेना पुलिस रविवार को वृंदावन पहुंची और स्थानीय थाने को युवक की जानकारी दी। जांच में तेजी आने की पुष्टि भी की गई।
कॉल डिटेल से पता चला कि वृंदावन के युवक से बार-बार संपर्क हुआ। सेना पुलिस ने उसका नंबर भी स्थानीय पुलिस को सौंपा।
मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। आशंका है कि पूछताछ से कई राज सामने आ सकते हैं।
पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि युवक भी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या अनजाने में इस साजिश में फंस गया।
पता चला है कि ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन गई थी। उसके शाही खर्चों की जांच एजेंसियां कर रही हैं।
PIOs सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ज्योति भी इसी जाल में फंसी बताई जा रही है।
ज्योति की दोस्त बनी प्रियंका सेनापति भी उसके साथ करतारपुर गुरुद्वारे गई थी। ओडिशा पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि वह ज्योति की सिर्फ दोस्त थी, उसे जासूसी के आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी।
मेरठ से प्रयागराज अब सिर्फ कुछ घंटों में! जानिए गंगा एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल
लोनी से साहिबाबाद तक... गाज़ियाबाद में सफर अब लगेगा सपना जैसा
जब धोखा बना रिश्ता! बरेली में दो महिलाओं ने रचाया ऐसा विवाह, जानिए वजह
अब अलीगढ़ की सड़कों के आगे Fail हो जाएगी मुंबई-दिल्ली!