Hindi

जासूसी में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वृंदावन कनेक्शन!

Hindi

वृंदावन का नाम कैसे आया इस मामले में?

सेना पुलिस को ज्योति की कॉल डिटेल से पता चला कि वह वृंदावन के एक युवक से लगातार संपर्क में थी, जिससे जांच का रुख बदल गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सेना पुलिस की अचानक एंट्री वृंदावन थाने में!

सेना पुलिस रविवार को वृंदावन पहुंची और स्थानीय थाने को युवक की जानकारी दी। जांच में तेजी आने की पुष्टि भी की गई।

Image credits: Social Media
Hindi

ज्योति के मोबाइल की कॉल डिटेल से मिली बड़ी जानकारी

कॉल डिटेल से पता चला कि वृंदावन के युवक से बार-बार संपर्क हुआ। सेना पुलिस ने उसका नंबर भी स्थानीय पुलिस को सौंपा।

Image credits: Social Media
Hindi

वह युवक कौन? पुलिस की तलाश तेज

मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। आशंका है कि पूछताछ से कई राज सामने आ सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहीं जासूसी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं युवक?

पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि युवक भी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या अनजाने में इस साजिश में फंस गया।

Image credits: Social Media
Hindi

ज्योति का हाईफाई लाइफस्टाइल और विदेशी यात्राएं

पता चला है कि ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन गई थी। उसके शाही खर्चों की जांच एजेंसियां कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर को कैसे निशाना बना रहे PIOs

PIOs सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ज्योति भी इसी जाल में फंसी बताई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

ज्योति और ओडिशा की प्रियंका का पाकिस्तान कनेक्शन

ज्योति की दोस्त बनी प्रियंका सेनापति भी उसके साथ करतारपुर गुरुद्वारे गई थी। ओडिशा पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

'ज्योति सिर्फ दोस्त थी', प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि वह ज्योति की सिर्फ दोस्त थी, उसे जासूसी के आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी।

Image credits: Social Media

मेरठ से प्रयागराज अब सिर्फ कुछ घंटों में! जानिए गंगा एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल

लोनी से साहिबाबाद तक... गाज़ियाबाद में सफर अब लगेगा सपना जैसा

जब धोखा बना रिश्ता! बरेली में दो महिलाओं ने रचाया ऐसा विवाह, जानिए वजह

अब अलीगढ़ की सड़कों के आगे Fail हो जाएगी मुंबई-दिल्ली!