Hindi

जब धोखा बना रिश्ता! बरेली में दो महिलाओं ने रचाया ऐसा विवाह, जानिए वजह

Hindi

पतियों ने धार्मिक पहचान छिपाकर दिया धोखा

2 महिलाओं को उनके पतियों ने धार्मिक पहचान छुपाकर धोखा दिया। दर्द में एक-दूसरे का साथ मिला और समाज की रेखाएं लांघते हुए दोनों ने मंदिर में शादी कर ली-रहस्य से भरी यह कहानी चौंकाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

प्यार की अनोखी दास्तान: जब धोखा खाई दो महिलाओं ने की आपस में शादी

बरेली की दो महिलाओं को उनके पतियों ने धार्मिक पहचान छुपाकर धोखा दिया। इस दर्द ने उन्हें एक-दूसरे के करीब लाया और एक नया रिश्ता जन्म लिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

धोखे की एक जैसी कहानी ने बनाया उन्हें करीब

27 साल आशा (अब गोलू) और 29 वर्षीय ज्योति – दोनों की मुलाकात एक फैक्ट्री में हुई, जहां उनकी दोस्ती जल्द ही गहरे रिश्ते में बदल गई। दोनों ने अपने  दर्द और धोखों को साझा किया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मंदिर में लिए साथ जीने-मरने के वचन

बरेली जिला कोर्ट के पास एक छोटे मंदिर में मंगलवार सुबह दोनों ने शादी की रस्म निभाई। यह विवाह भले ही कानूनी मान्यता प्राप्त न हो, लेकिन उनके प्रेम और विश्वास की एक मजबूत घोषणा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

"पुरुषों पर से भरोसा उठ गया है" - ज्योति की भावुक प्रतिक्रिया

पतियों के धोखे से दोनों की जिंदगी में गहरा आघात लगा, लेकिन इससे एक-दूसरे का सहारा बन गई। गोलू दिल्ली में शिशु देखभाल केंद्र में काम करती हैं, जबकि ज्योति बदायूं की रहने वाली हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कानूनी मान्यता नहीं, लेकिन संवैधानिक अधिकार जरूर

वकील दिवाकर वर्मा के अनुसार, भारतीय संविधान में किसी भी दो वयस्कों को साथ रहने का अधिकार है, भले ही उनका रिश्ता समाज की परंपराओं से हटकर हो।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

  1. जनवरी 2025: देवरिया में कविता और गुंजा ने अपने पतियों को छोड़ मंदिर में विवाह किया।
  2. 2018: हमीरपुर की दो महिलाओं ने सालों बाद फिर मिलकर अपने रिश्ते को अपनाया।
Image credits: FREEPIK
Hindi

समाज के बंधनों को चुनौती

तीन महीनों की दोस्ती के बाद, दोनों ने एक छोटे मंदिर में शादी कर ली। यह विवाह पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देने वाला था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

स्वतंत्रता और अधिकार की मांग

वकील के अनुसार संविधान सभी को अपनी पसंद  के साथ रहने का अधिकार देता है। ये अनोखी शादी केवल प्रेम की नहीं, बल्कि सामाजिक बंधनों को तोड़ने और नई सोच को जन्म देने वाली एक प्रेरणा है।

Image credits: FREEPIK

अब अलीगढ़ की सड़कों के आगे Fail हो जाएगी मुंबई-दिल्ली!

हाईवे पर दौड़ेगी Agra Metro, बनेगा फुट ओवर ब्रिज! पूरी जानकारी एक क्लिक में

UP में बसा ऐसा गांव, हर घर से निकलता है एक फौजी

कौन हैं रॉफेल उड़ाने वाली पायलट शिवांगी सिंह, कितनी मिलती है सैलरी