Hindi

आगरा मेट्रो का सपना जल्द होगा पूरा! कितना काम हुआ और क्या होगा खास?

Hindi

ताजनगरी में दो कॉरिडोर का निर्माण

29.4 किमी लंबा आगरा मेट्रो नेटवर्क बन रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन शामिल होंगे। मेट्रो से शहर को मिलेगा नया सफर।

Image credits: META AI
Hindi

अंडरग्राउंड और एलिवेटेड का कॉम्बो

14 किमी लंबे कॉरिडोर-1 में 6 एलिवेटेड और 7 भूमिगत स्टेशन बनेंगे। यह शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ेगा।

Image credits: META AI
Hindi

कैंट से कालिंदी बिहार तक

कॉरिडोर-2 की लंबाई 15.4 किमी होगी जिसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह एमजी रोड से होकर गुजरेगा।

Image credits: META AI
Hindi

जुलाई 2025 तक आईएसबीटी मेट्रो का लक्ष्य

UPMRC ने जुलाई 2025 तक आईएसबीटी तक मेट्रो पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य।

Image credits: META AI
Hindi

जमीन के नीचे बन रहे खास स्टेशन

आरबीएस, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज में भूमिगत स्टेशन बन रहे हैं, जहां फिनिशिंग कार्य चल रहा है।

Image credits: META AI
Hindi

आईएसबीटी स्टेशन बन रहा एलिवेटेड

आईएसबीटी पर एलिवेटेड स्टेशन का काम जोरों पर है। जल्द ही यह क्षेत्र मेट्रो से जुड़ेगा, ट्रैफिक भी कम होगा।

Image credits: META AI
Hindi

हाईवे पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज

स्टेशनों को जोड़ने के लिए हाईवे पर एफओबी बनाने की योजना है। इससे लोगों को सुरक्षित पार पाने की सुविधा मिलेगी।

Image credits: META AI
Hindi

स्टेशन बंद, लेकिन एफओबी रहेगा चालू

मेट्रो स्टेशन भले बंद हों, लेकिन फुट ओवर ब्रिज हमेशा खुले रहेंगे ताकि आम लोगों को फायदा होता रहे।

Image credits: Gemini AI
Hindi

तीन जगहों पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज

आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशनों पर हाईवे के दोनों ओर से आवाजाही के लिए एफओबी बनाए जाएंगे।

Image credits: META AI
Hindi

हादसों पर लगेगा ब्रेक

अभी लोग ग्रिल फांदकर हाईवे पार करते हैं, जिससे हादसे होते हैं। फुट ओवर ब्रिज से अब सुरक्षा होगी दोगुनी।

Image credits: META AI
Hindi

आगरा मेट्रो से जुड़ी हर खबर रहे अपडेटेड!

ताजनगरी की मेट्रो जल्द बदलने जा रही है सफर का तरीका। जानें सभी अपडेट्स और भविष्य की योजनाएं सिर्फ यहां।

Image credits: META AI

UP में बसा ऐसा गांव, हर घर से निकलता है एक फौजी

कौन हैं रॉफेल उड़ाने वाली पायलट शिवांगी सिंह, कितनी मिलती है सैलरी

'वो मुझे जेल भिजवाती...अब खुद जा रहा',बोल पत्नी पर किया छूरे से 19 वार

योगी से शिवराज तक ऑपरेशन सिंदूर पर जानिए 10 बड़े नेताओं का रिएक्शन