29.4 किमी लंबा आगरा मेट्रो नेटवर्क बन रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन शामिल होंगे। मेट्रो से शहर को मिलेगा नया सफर।
14 किमी लंबे कॉरिडोर-1 में 6 एलिवेटेड और 7 भूमिगत स्टेशन बनेंगे। यह शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ेगा।
कॉरिडोर-2 की लंबाई 15.4 किमी होगी जिसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह एमजी रोड से होकर गुजरेगा।
UPMRC ने जुलाई 2025 तक आईएसबीटी तक मेट्रो पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य।
आरबीएस, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज में भूमिगत स्टेशन बन रहे हैं, जहां फिनिशिंग कार्य चल रहा है।
आईएसबीटी पर एलिवेटेड स्टेशन का काम जोरों पर है। जल्द ही यह क्षेत्र मेट्रो से जुड़ेगा, ट्रैफिक भी कम होगा।
स्टेशनों को जोड़ने के लिए हाईवे पर एफओबी बनाने की योजना है। इससे लोगों को सुरक्षित पार पाने की सुविधा मिलेगी।
मेट्रो स्टेशन भले बंद हों, लेकिन फुट ओवर ब्रिज हमेशा खुले रहेंगे ताकि आम लोगों को फायदा होता रहे।
आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशनों पर हाईवे के दोनों ओर से आवाजाही के लिए एफओबी बनाए जाएंगे।
अभी लोग ग्रिल फांदकर हाईवे पार करते हैं, जिससे हादसे होते हैं। फुट ओवर ब्रिज से अब सुरक्षा होगी दोगुनी।
ताजनगरी की मेट्रो जल्द बदलने जा रही है सफर का तरीका। जानें सभी अपडेट्स और भविष्य की योजनाएं सिर्फ यहां।