Hindi

गाजीपुर का ये गांव लड़ रहा है देश की हर जंग

Hindi

गाजीपुर: वीरता की धरा

गाजीपुर को वीरों की धरती कहा जाता है। पहले विश्व युद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक इस ज़िले ने भारत को कई नायक दिए।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

गहमर: एशिया का सबसे बड़ा सैनिक गांव

गहमर गांव को "सैनिकों का गांव" कहा जाता है। यहां के युवा दिन-रात भारतीय सेना के लिए अपनी तैयारी करते हैं।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

प्रथम विश्व युद्ध में गहमर की वीरता

1914-1919 में गहमर के 228 युवा योद्धा प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुए। इनमें से 21 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

पीढ़ी दर पीढ़ी सेना में भर्ती

गहमर का हर परिवार सेना से जुड़ा है। दादा रिटायर, बेटा सीमा पर और पोता तैयारी में। यह गांव सैनिकों का प्रतीक है।

Image credits: Grok AI
Hindi

12000 सैनिकों का गांव

गहमर गांव से अब तक 12000 से अधिक सैनिक भारतीय सीमाओं की रक्षा कर चुके हैं। यह गांव वीरता का सजीव उदाहरण है।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

1966 में हुआ ऐतिहासिक भर्ती मेला

1966 में गहमर में भर्ती मेला हुआ था, जहां 22 युवकों ने पहली बार सेना में भर्ती होकर इतिहास रचा।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

1984 तक चला भर्ती शिविर

1984 तक गहमर में कई भर्ती शिविर लगे, जहां 37 युवक सेना में भर्ती हुए। यह प्रक्रिया 1985 के बाद बंद हो गई।

Image credits: Gemini AI
Hindi

द्वितीय विश्व युद्ध से कारगिल तक

गहमर के युवा द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक हर मोर्चे पर लड़े। एक भी सैनिक शहीद नहीं हुआ।

Image credits: Ideogram.Ai
Hindi

मां कामाख्या का आशीर्वाद

गहमर के युवाओं ने हर युद्ध में भाग लिया, लेकिन यहां के जवानों की सुरक्षा में कभी कमी नहीं आई। उनका विश्वास मां कामाख्या में है।

Image credits: Ideogram.Ai

कौन हैं रॉफेल उड़ाने वाली पायलट शिवांगी सिंह, कितनी मिलती है सैलरी

'वो मुझे जेल भिजवाती...अब खुद जा रहा',बोल पत्नी पर किया छूरे से 19 वार

योगी से शिवराज तक ऑपरेशन सिंदूर पर जानिए 10 बड़े नेताओं का रिएक्शन

5 अब सिर्फ 3.5 घंटे में लखनऊ से गोरखपुर! जानिए कैसे?