Hindi

6 दिसंबर 1992 : जब कल्याण सिंह को हुई थी एक दिन की जेल

Hindi

6 दिसंबर 1992 - एक ऐतिहासिक दिन

1992 में, बाबरी मस्जिद का विध्वंस भारतीय राजनीति और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। इस घटना में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बड़ा योगदान माना गया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कल्याण सिंह ने क्या कहा था?

जून 1991 में, कल्याण सिंह ने कहा था कि सरकार का ढांचा गिराने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन 6 दिसंबर से पहले उन्होंने कहा: 'रोक निर्माण पर है, विध्वंस पर नहीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सुप्रीम कोर्ट का हलफनामा

कल्याण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि बाबरी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके बावजूद मस्जिद गिराई गई

Image credits: Social Media
Hindi

एक दिन की जेल और जुर्माना

मस्जिद को न बचा पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कल्याण सिंह को अवमानना का दोषी पाया। उन्हें एक दिन की सांकेतिक जेल और ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

भगवान की मर्जी थी

8 दिसंबर 1992 को कल्याण सिंह ने कहा, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस भगवान की मर्जी थी। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मैंने कीमत चुकाई

कल्याण सिंह ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर अयोध्या के बिगड़े हालात की पूरी जिम्मेदारी ली। मैंने इसकी कीमत चुकाई।

Image credits: SOCIAL MEDIA

मायावती: सत्ता की ऊंचाइयों से पतन तक का सफर

दिल्ली में डरा रहीं किसानों की यह 10 तस्वीरें, 5 हजार जवान हुए तैनात

IAS से भी ज्यादा कमाता है ये किसान, 10 वीघा से बना डाली 200 एकड़ जमीन

बीमा की रकम के लिए दंपत्ति ने रचा मौत का ड्रामा...ऐसे खुला राज