6 दिसंबर 1992 : जब कल्याण सिंह को हुई थी एक दिन की जेल
Uttar Pradesh Dec 05 2024
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
6 दिसंबर 1992 - एक ऐतिहासिक दिन
1992 में, बाबरी मस्जिद का विध्वंस भारतीय राजनीति और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। इस घटना में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बड़ा योगदान माना गया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कल्याण सिंह ने क्या कहा था?
जून 1991 में, कल्याण सिंह ने कहा था कि सरकार का ढांचा गिराने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन 6 दिसंबर से पहले उन्होंने कहा: 'रोक निर्माण पर है, विध्वंस पर नहीं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुप्रीम कोर्ट का हलफनामा
कल्याण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि बाबरी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके बावजूद मस्जिद गिराई गई
Image credits: Social Media
Hindi
एक दिन की जेल और जुर्माना
मस्जिद को न बचा पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कल्याण सिंह को अवमानना का दोषी पाया। उन्हें एक दिन की सांकेतिक जेल और ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
भगवान की मर्जी थी
8 दिसंबर 1992 को कल्याण सिंह ने कहा, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस भगवान की मर्जी थी। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मैंने कीमत चुकाई
कल्याण सिंह ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर अयोध्या के बिगड़े हालात की पूरी जिम्मेदारी ली। मैंने इसकी कीमत चुकाई।