उत्तर प्रदेश के बागपत में मुथूट फाइनेंस से लोन की रकम हड़पने के लिए एक युवक ने खुद को मृत घोषित कर दिया। जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। हैरान करने घटना का जाने कैसे खुला राज।
Image credits: Twitter
Hindi
मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने दर्ज कराई FIR
मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ओमप्रकाश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि खेकड़ा के रहने वाले सुधीर ने वर्ष 2022 में मुथूट फाइनेंस कंपनी से 35 हजार रुपये का लोन लिया था।
Image credits: Twitter
Hindi
2 साल बाद युवक ने रचा मौत का ड्रामा
इसके बाद युवक ने 21 किस्त जमा करा दी, लेकिन बाद में 3 किस्त जमा करने में आनाकानी करने लगा। 2024 में सुधीर ने खुद को मृत घोषित करने का ड्रामा रच दिया।
Image credits: Twitter
Hindi
मृत्यु प्रमाण पत्र पर शक होने पर की गई जांच तो खुला राज
सुधीर की पत्नी पूनम ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर फाइनेंस कंपनी में जमा करा दिया। शक होने पर कंपनी की टीम ने जांच की तो सुधीर जिंदा मिला। उन्होंने सबूत जुटाकर पुलिस को सौंपे।
Image credits: Twitter
Hindi
पुलिस ने दंपत्ति को किया अरेस्ट
पुलिस ने सुधीर और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Image credits: Twitter
Hindi
पत्नी को मिल जाती लोन और बीमे की राशि
सुधीर ने पूछताछ में बताया कि वह एक जगह नौकरी करता है। कुछ लोगों ने उसे लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत होने पर लोन की पूरी रकम और बीमे की राशि परिवार को दिए जाने के बारे में बताया।
Image credits: Twitter
Hindi
3 किस्त बाकी रहते आया लालच
लोन की 3 किस्त बाकी रहने पर उसके मन में लालच आ गया। उसने लोन की रकम और बीमे की राशि परिवार को दिलाने के लिए खुद को मृत घोषित कराने का ड्रामा रचा।