Hindi

₹10 का कर्ज वसूलने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, जानें इस अनोखी घटना का सच

Hindi

डेढ़ साल से दिव्यांग दुकानदार का नहीं दे रहा था पैसा

यूपी में एक दिव्यांग दुकानदार ने ₹10 का कर्ज वसूलने के लिए पुलिस को बुलाया। डेढ़ साल पुराने गुटखे का भुगतान कराने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हरदोई जिले की है ये अनोखी घटना

हरदोई जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें ₹10 का कर्ज न चुका पाने के मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गुटखे के 10 रुपए नहीं दे रहा था दुकानदार

मामला भंडारी गांव का है, जहां पान की दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र ने डेढ़ साल पहले संजय नाम के एक ग्राहक को ₹10 का गुटखा उधार दिया था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

दिव्यांग ने 112 पुलिस हेल्पलाइन पर मांगी मदद

जितेंद्र ने संजय से बार-बार कर्ज चुकाने को कहा, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। लंबे समय तक पैसे वापस न मिलने से परेशान जितेंद्र ने आखिरकार 112 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पुलिस ने मध्यस्थता कराकर दिलाए पैसे

पुलिस तुरंत गांव पहुंची और दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत की। पुलिस की मध्यस्थता के बाद संजय ने ₹10 की रकम दुकानदार को वापस कर दी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सोशल मीडिया पर घटना हो रही वायरल

ये घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। दुकानदार जितेंद्र ने पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इतने दिनों से अपने पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पुलिस ने कहा घटना भले छोटी लेकिन न्याय के लिए थी जरूरी

पुलिस ने इसे एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण न्याय का उदाहरण बताते हुए कहा कि वे नागरिकों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हैं।

Image Credits: iSTOCK