यूपी में एक दिव्यांग दुकानदार ने ₹10 का कर्ज वसूलने के लिए पुलिस को बुलाया। डेढ़ साल पुराने गुटखे का भुगतान कराने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
हरदोई जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें ₹10 का कर्ज न चुका पाने के मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
मामला भंडारी गांव का है, जहां पान की दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र ने डेढ़ साल पहले संजय नाम के एक ग्राहक को ₹10 का गुटखा उधार दिया था।
जितेंद्र ने संजय से बार-बार कर्ज चुकाने को कहा, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। लंबे समय तक पैसे वापस न मिलने से परेशान जितेंद्र ने आखिरकार 112 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया।
पुलिस तुरंत गांव पहुंची और दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत की। पुलिस की मध्यस्थता के बाद संजय ने ₹10 की रकम दुकानदार को वापस कर दी।
ये घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। दुकानदार जितेंद्र ने पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इतने दिनों से अपने पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
पुलिस ने इसे एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण न्याय का उदाहरण बताते हुए कहा कि वे नागरिकों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हैं।