महाकुंभ 2025 में रोजाना बॉलीवुड सेलिब्रेटीज पहुंच रहे हैं। इसी बीच साउथ सिनेमा में सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ देने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ पहुंची।
श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहंचकर संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने पिता के साथ प्रयागराज आकर इस पवित्र क्षण को जिया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए।
महाकुंभ में भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रीनिधि मास्क से अपना चेहरा छिपाकर अपने पिता के साथ संगम की रेती पर पहुंचीं। अरैल क्षेत्र के सेक्टर 25 में स्थित टेंट सिटी में रुकी।
श्रीनिधि ने अपनी पोस्ट में लिखा-कई बार जीवन में ऐसी चीजें घटती हैं, जो हम सोचते भी नहीं हैं।महाकुंभ का अनुभव दिव्य और अविस्मरणीय रहा। मेरा दिल कृतज्ञता और आध्यात्मिक से भर गया है।
श्रीनिधि मिस दिवा सुपरनेशनल 2016 का खिताब जीता था इसके अलावा, उन्होंने मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटक और मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे खिताब भी अपने नाम किए।
श्रीनिधि ने 2018 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF-1' से एक्टिंग डेब्यू किया। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उन्हें SIIMA अवॉर्ड मिला।
बत दें कि श्रीनिधि शेट्टी की KGF चैप्टर-1 ने 450 करोड़ की कमाई की। वहीं केजीएफ- 2 ने दुनिया भर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फ़िल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी