मुंह छिपा गुपचुप महाकुंभ पहुंची 1200 करोड़ी हिट फिल्म देने वाली हीरोइन
Uttar Pradesh Feb 05 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
‘KGF’ फेम पहुंची महाकुंभ
महाकुंभ 2025 में रोजाना बॉलीवुड सेलिब्रेटीज पहुंच रहे हैं। इसी बीच साउथ सिनेमा में सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ देने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ पहुंची।
Image credits: Our own
Hindi
पिता के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी
श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहंचकर संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने पिता के साथ प्रयागराज आकर इस पवित्र क्षण को जिया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए।
Image credits: Our own
Hindi
एक्ट्रेस ने टेंट में बिताई रात
महाकुंभ में भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रीनिधि मास्क से अपना चेहरा छिपाकर अपने पिता के साथ संगम की रेती पर पहुंचीं। अरैल क्षेत्र के सेक्टर 25 में स्थित टेंट सिटी में रुकी।
Image credits: Our own
Hindi
श्रीनिधि ने दिल छूने वाली बात लिखी
श्रीनिधि ने अपनी पोस्ट में लिखा-कई बार जीवन में ऐसी चीजें घटती हैं, जो हम सोचते भी नहीं हैं।महाकुंभ का अनुभव दिव्य और अविस्मरणीय रहा। मेरा दिल कृतज्ञता और आध्यात्मिक से भर गया है।
Image credits: Our own
Hindi
मिस दिवा सुपरनेशनल 2016 का खिताब जीता
श्रीनिधि मिस दिवा सुपरनेशनल 2016 का खिताब जीता था इसके अलावा, उन्होंने मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटक और मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे खिताब भी अपने नाम किए।
Image credits: Our own
Hindi
पहली ही फिल्म दी ब्लॉकबस्टर
श्रीनिधि ने 2018 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF-1' से एक्टिंग डेब्यू किया। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उन्हें SIIMA अवॉर्ड मिला।
Image credits: Our own
Hindi
पहली फिल्म ने 1200 करोड़ कमाए
बत दें कि श्रीनिधि शेट्टी की KGF चैप्टर-1 ने 450 करोड़ की कमाई की। वहीं केजीएफ- 2 ने दुनिया भर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फ़िल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी