मुंह छिपा गुपचुप महाकुंभ पहुंची 1200 करोड़ी हिट फिल्म देने वाली हीरोइन
Hindi

मुंह छिपा गुपचुप महाकुंभ पहुंची 1200 करोड़ी हिट फिल्म देने वाली हीरोइन

‘KGF’ फेम पहुंची महाकुंभ
Hindi

‘KGF’ फेम पहुंची महाकुंभ

महाकुंभ 2025 में रोजाना बॉलीवुड सेलिब्रेटीज पहुंच रहे हैं। इसी बीच साउथ सिनेमा में सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ देने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ पहुंची।

Image credits: Our own
पिता के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी
Hindi

पिता के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी

श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहंचकर संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने पिता के साथ प्रयागराज आकर इस पवित्र क्षण को जिया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए।

Image credits: Our own
एक्ट्रेस ने टेंट में बिताई रात
Hindi

एक्ट्रेस ने टेंट में बिताई रात

महाकुंभ में भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रीनिधि मास्क से अपना चेहरा छिपाकर अपने पिता के साथ संगम की रेती पर पहुंचीं। अरैल क्षेत्र के सेक्टर 25 में स्थित टेंट सिटी में रुकी।

Image credits: Our own
Hindi

श्रीनिधि ने दिल छूने वाली बात लिखी

श्रीनिधि ने अपनी पोस्ट में लिखा-कई बार जीवन में ऐसी चीजें घटती हैं, जो हम सोचते भी नहीं हैं।महाकुंभ का अनुभव दिव्य और अविस्मरणीय रहा। मेरा दिल कृतज्ञता और आध्यात्मिक से भर गया है।

Image credits: Our own
Hindi

मिस दिवा सुपरनेशनल 2016 का खिताब जीता

श्रीनिधि मिस दिवा सुपरनेशनल 2016 का खिताब जीता था इसके अलावा, उन्होंने मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटक और मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे खिताब भी अपने नाम किए। 

Image credits: Our own
Hindi

पहली ही फिल्म दी ब्लॉकबस्टर

श्रीनिधि ने 2018 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF-1' से एक्टिंग डेब्यू किया। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उन्हें SIIMA अवॉर्ड मिला।

Image credits: Our own
Hindi

पहली फिल्म ने 1200 करोड़ कमाए

बत दें कि श्रीनिधि शेट्टी की KGF चैप्टर-1 ने 450 करोड़ की कमाई की। वहीं केजीएफ- 2 ने दुनिया भर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फ़िल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी

Image credits: Our own

भगवा वस्त्र,गले में रुद्राक्ष, PM MODI के स्नान की शानदार PHOTOS

SPECIAL बनाना हैं Valentine’s Day? लखनऊ में ये जगह हैं कपल के लिए BEST

ममता कुलकर्णी ने नहीं किया अमृत स्नान, किन्नर अखाड़े ने कर दिया खुलासा

आंखों पर चश्मा और गदा-तलवार, नागाओं के अमृत स्नान की 10 अद्भुत फोटोज