Hindi

Lift Safety Alert: एक चूक और लिफ्ट पर लग सकता है ताला! जानें नए रूल्स

Hindi

सोसायटी में लगी लिफ्ट रिजस्टर्ड है कि नहीं?

Lift Registration rules: क्या आपकी सोसायटी की लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन हुआ है? नहीं तो बन सकती है जानलेवा! नोएडा में 80 हजार लिफ्टें जांच के घेरे में, अब जुर्माना और कानूनी शिकंजा तय!

Image credits: FREEPIK
Hindi

सावधान! बिना पंजीकरण लिफ्ट हुई गैरकानूनी

ग्रेटर नोएडा में अब हर लिफ्ट का पंजीकरण जरूरी! नहीं कराया तो चालान नहीं, सीधा कानूनी केस होगा। डीएम ने कार्रवाई की लाइन साफ कर दी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

80 हजार में सिर्फ 3500 लिफ्ट रजिस्टर्ड!

जिले में कुल लिफ्टों की संख्या करीब 80,000 है, लेकिन सिर्फ 3,500 का ही पंजीकरण हुआ! बाकी सभी अवैध संचालन के दायरे में आ गई हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लिफ्ट एक्ट 2024: हर सोसायटी पर लागू

उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम 2024 के तहत सभी हाईराइज सोसायटी को अब लिफ्ट रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

न पंजीकरण, न माफ़ी — सीधे जुर्माना!

जो सोसायटी या बिल्डिंग संचालक लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, उन पर जुर्माना और केस दोनों होंगे। रेट अलग-अलग श्रेणी के अनुसार तय होंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

AOA को जिम्मेदारी — नियम बताना भी जरूरी

डीएम ने AOA से कहा कि रेजिडेंट्स को लिफ्ट रजिस्ट्रेशन कानून की जानकारी दें। नियम तोड़ने पर पूरी AOA भी जिम्मेदार मानी जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लिफ्ट नहीं हुई रजिस्टर्ड? तो बंद भी हो सकती है!

DM के आदेश में स्पष्ट है—अगर नियम नहीं माने तो लिफ्ट का संचालन बंद करवा दिया जाएगा। जन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

आज ही करें जांच — क्या आपकी लिफ्ट सुरक्षित है?

अब सवाल उठता है: क्या आपकी सोसायटी की लिफ्ट रजिस्टर्ड है? समय रहते पंजीकरण न कराने पर हो सकता है बड़ा नुकसान।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लिफ्ट रजिस्ट्रेशन में देरी पर क्या होगा?

DM की चेतावनी है— लिफ्ट रजिस्ट्रेशन में देरी पर अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से पेनल्टी का प्रावधान है।

Image credits: FREEPIK

जल्द शुरू होगा फ़तेहगढ़-गुरसहायगंज फोरलेन का काम

Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: रिंकू-प्रिया में कैसे हुआ प्यार?

आगरा मेट्रो ने किया ऐसा कमाल, बारिश की एक बूंद भी पानी नहीं होगा बर्बाद

Chitrakoot Link Expressway: अब नहीं लगेगा जाम, चित्रकूट से बुंदेलखंड के बीच बनेगा फोरलेन एक्सप्रेसवे