Hindi

वैलेंटाइन डे पर UP से बुरी खबर: प्रपोज करते ही कपल ने कर लिया सुसाइड

Hindi

वेलेंटाइन डे खौफनाक खबर

वेलेंटाइन डे प्यार का प्रतिक है, इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं। लेकिन यूपी के महोबा से बुरी खबर आई है। जहां वेलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेम‍िका ने अपनी जान दे दी।

Image credits: social media
Hindi

यूपी के महौबा का है मामला

वेलेंटाइन डे पर आया यह खौफनाक मामला महोबा के चरखारी थाने इलाके का है। जहां लड़का-लड़की एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे। दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे।

Image credits: social media
Hindi

शादी करना चाहते थे दोनों

बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा साथ शादी करना चाहता था। लेकिन उनके परिवार वाले तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने सोच लिया की साथ जी नहीं सके तो क्या साथ मर तो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूपी पुलिस मौके पर

मामले की जांच कर रहे चरखारी थाना निरीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि युवक-युवती के जहरीला पदार्थ खाने से मौत के बाद शब कब्ज में लिए गए हैं। उनके परिजोनों को दे दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

परिवार वालों ने दोनों को डांटा था

बता दें कि दोनों के परिवार वालों ने दोनों को डांटा था। इसलिए वो बुधवार सुबह प्रेमी सुरेंद्र सुबह छह बजे घर से खेत जाने की बात कह कर निकल गया था।

Image credits: GOOGLE
Hindi

प्रेमी के बाद प्रेमिका ने किया सुसाइड

खेत पर जाकर प्रेमी ने जहर खा लिया और अपनी प्रेमिका सीमा को फोन पर इसकी सूचना दे दी। इसके बाद सीमा ने भी जहर खा लिया है। दोनों की अब मौत हो चुकी है।

Image credits: GOOGLE

प्रयागराज में क्यों लगता माघ मेला, 80 लाख लोग गंगा में लगाएंगे डुबकी

UP : गोलियां खाकर मनाई सुहागरात, शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत

कौन हैं DSP श्रेष्ठा ठाकुर, खुद पति को कराया गिरफ्तार, शॉकिंग स्टोरी

यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस-कार में लगी आग, जिंदा जल गए चार लोग