Hindi

चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो को मिली हरी झंडी

Hindi

मेट्रो कॉरिडोर को मिली वित्तीय मंजूरी

चारबाग से बसंतकुंज तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर को PIB से वित्तीय मंजूरी मिल गई है, अब बस केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी बाकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

5801 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कॉरिडोर

11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर चार से पांच साल में तैयार होगा, जिस पर कुल 5801 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

12 स्टेशन, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड

नए कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड होंगे, जिससे शहर के पुराने हिस्से को मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी।

Image credits: Social Media
Hindi

चारबाग होगा इंटरचेंज स्टेशन

चारबाग स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां यात्री अलग-अलग रूट की मेट्रो में बदल सकेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ये होंगे भूमिगत स्टेशन

चारबाग, लाटूश रोड, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और चौक होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन।

Image credits: Social Media
Hindi

ये होंगे एलिवेटेड स्टेशन

ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज को एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बसंतकुंज को पहली बार मिलेगी मेट्रो सेवा

अब तक मेट्रो से वंचित बसंतकुंज क्षेत्र को सीधे मेट्रो कनेक्शन मिलेगा, जिससे वहां की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।

Image credits: META AI
Hindi

परियोजना को मिल चुके हैं सभी जरूरी अप्रूवल

मार्च 2024 में यूपी सरकार और जुलाई 2023 में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने इस परियोजना को अपनी मंजूरी दी थी।

Image credits: META AI
Hindi

शुरू होते ही तय समय में पूरा होगा काम

यूपी मेट्रो के एमडी के अनुसार, कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू होगा और समय पर परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

Image credits: Grok AI

UP में बिजली 30% महंगी होगी या 45% सस्ती? UPPCL क्या करेगी!

Teacher Vacancy 2025: 6 साल बाद बंपर वैकेंसी, जानें किसे मिलेगा मौका?

कुशीनगर की सड़कें अब नहीं लेंगी जान! NH28 par 5 अंडरपास का ऐलान

एलिवेटेड ट्रैक होगा गेमचेंजर, कानपुर वालों को अब जाम नहीं झेलना पड़ेगा