महाकुंभ 2025 में हर्षा रिझारिया और IIT बाबा अचानक से सोशल मीडिया पर छा गए। इस बीच साधारण सी कंजी आंखों वाली लड़की मोनालिसा अपनी सुंदरता और सादगी के कारण सुर्खियों में आ गई।
मोनालिसा मध्य प्रदेश की रहने वाली है। अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 रूद्राक्ष की मालाएं बेचने आई थी। उसे इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि महाकुंभ में उसकी जिंदगी तरह बदल जाएगी
सीधी-सादी सी दिखने वाली यह लड़की महज चंद दिनों में वह इतनी पापुलर हो जाएगी कि उसका यहां रहना और अपना रोजगार करना मुश्किल हो जाएगा। हर कोई उसके साथ तस्वीर खींचना चाहता है।
दरअसल, महाकुंभ में मोनालिसा की मासूमियत, सुंदरता और सहजता ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लोग उसे "महाकुंभ की मोनालिसा" बुलाने लगे हैं।
मोनालिसा के पिता ने बताया कि हम यहां माला बेचने आए थे, लेकिन अब मुश्किल हो गया है। कोई माला खरीदने की बात नहीं करता था, बस फोटो और वीडियो की मांग करता था।
पिता ने कहा कि हमारा धंधा ठप ना हो पाए, इसलिए मोनालिसा को वापस मध्य प्रदेश भेजने का निर्णय लिया। हम यहां रोज़गार के लिए आए थे, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उसे भेजना पड़ा।