महाकुंभ से निकाली गई कंजी आंखों वाली लड़की, परिवार ने ही खुद किया बहार
Hindi

महाकुंभ से निकाली गई कंजी आंखों वाली लड़की, परिवार ने ही खुद किया बहार

 कंजी आंखों वाली लड़की बनी स्टार
Hindi

कंजी आंखों वाली लड़की बनी स्टार

महाकुंभ 2025 में हर्षा रिझारिया और IIT बाबा अचानक से  सोशल मीडिया पर छा गए। इस बीच साधारण सी कंजी आंखों वाली लड़की मोनालिसा अपनी सुंदरता और सादगी के कारण सुर्खियों में आ गई।

Image credits: Our own
महाकुंभ में मोनालिसा की जिदंगी बदली
Hindi

महाकुंभ में मोनालिसा की जिदंगी बदली

मोनालिसा मध्य प्रदेश की रहने वाली है। अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 रूद्राक्ष की मालाएं बेचने आई थी। उसे इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि महाकुंभ में उसकी जिंदगी तरह बदल जाएगी

Image credits: Our own
हर कोई खींचना चाहता है तस्वीर
Hindi

हर कोई खींचना चाहता है तस्वीर

सीधी-सादी सी दिखने वाली यह लड़की महज चंद दिनों में वह इतनी पापुलर हो जाएगी कि उसका यहां रहना और अपना रोजगार करना मुश्किल हो जाएगा। हर कोई उसके साथ तस्वीर खींचना चाहता है।

Image credits: social media
Hindi

"महाकुंभ की मोनालिसा"

दरअसल, महाकुंभ में मोनालिसा की मासूमियत, सुंदरता और सहजता ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लोग उसे "महाकुंभ की मोनालिसा" बुलाने लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोनालिसा की वजह से मुश्किल में परिवार

मोनालिसा के पिता ने बताया कि हम यहां माला बेचने आए थे, लेकिन अब मुश्किल हो गया है। कोई माला खरीदने की बात नहीं करता था, बस फोटो और वीडियो की मांग करता था।

Image credits: Our own
Hindi

मोनालिसा को वापस भेजा घर

पिता ने कहा कि हमारा धंधा ठप ना हो पाए, इसलिए मोनालिसा को वापस मध्य प्रदेश भेजने का निर्णय लिया। हम यहां रोज़गार के लिए आए थे, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उसे भेजना पड़ा। 

Image credits: Our own

महाकुंभ: क्या महिला नागा साधुओं को नहीं आता है पीरियड्स, जानें रहस्य

ब्यूटी-विद ब्रेन है रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज, Pics

कौन है ये कजरारी आंखों वाली लड़की,जिसने इंटरनेट पर मचाई सनसनी?

रवि किशन ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, फैंस बोले- स्पीड में मिलेगी तरक्की