उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री भीषण आग लग गई। आग लगते ही भयानक विस्फोट हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन लोग बुरी तरह जले हैं।
हादसा इतना भयानक था कि फैक्ट्र में जो मजदूर काम कर रहे थे, उनके आधा किलोमीटर की दूरी पर कटे-हाथ पैर पुलिस ने बरामद किए हैं। कई तो सिर बुरी तरह चकनाचूर हो गया।
फैक्ट्री में जिस तरीके से आग लगी है उसने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। एक किलोमीटर के एरिया को खाली कराया गया है।
बता दें कि फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल बना है। गनीमत है कि आज रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, नहीं तो पता नहीं क्या होता।
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पूरा जिला प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद है। चीख-पुकार से इलाका दहल गया है।
दरअसल, यह पटाखा फैक्ट्री कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी गांव में हैं। न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड नाम से संचालित होने वाली यह फैक्ट्री एक से डेढ़ बीघा जमीन पर बनी थी।
इस हादसे में फैक्ट्री मालिक साहिद अली (33) की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लगी। इसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ।