Hindi

महाकुंभ की सबसे यादगार तस्वीर, लड़कियों में दिखा गंगा-शिव का दिव्य रूप

Hindi

महाकुंभ 2025 का आगाज

सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक महाकुंभ 2025 का आगाज पौष पूर्णिमा के दिन, 13 जनवरी 2025 से आगाज हो चुका है। प्रयागराज में संगम तट पर विहंगम नजारा दिख रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

भक्ति की गर्मी का नजारा अद्भभुत

एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, दूसरी तरफ गंगानगरी प्रयागराज में लाखों की सख्या में लोग सुबह 5 बजे डुबकी लगा चुके थे। भक्ति की गर्मी का नजारा अद्भभुत दिख रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके

आस्ता का सैलाब इस कदर उमड़ा है कि सुबह 9 बजे तक गंगानगरी में 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 1 करोड़ पार हो सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

जय सियाराम और हर हर महादेव की गूंज

प्रयागराज में हर तरफ जय जय सियाराम और हर हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। बस स्टेंड हो या रेलवे स्टेश या फिर संगम का तट जहां देखो वहां भीड़ ही भीड़ है।

Image credits: Our own
Hindi

श्रद्धालुओं की यह भीड़ विदेश की भी

 श्रद्धालुओं की यह भीड़ भारत ही नहीं, रूस-जपान, यूरोप और स्पेन की भी है। जो सात समुंदर पार करके गंगा में डुबकी लगाने लहुंचे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

संगम तट पर साधु-बाबाओं का जमावड़ा

एक तरफ जहां साधु-बाबाओं का जमावड़ा है तो दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गों का उत्साह भी देखने लायक है। भीषण ठंड भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ में 144 साल बाद दुर्लभ संयोग

हजारों की संख्या में भक्तों ने कल्पवास भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

पहले शाही स्नान का विहंगम नजारा

महाकुंभ प्रयागराज के पहले शाही स्नान की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वह विहंगम हैं। जिनको देखता ही बन रहा है। जहां तक नजर जा रही है वहां सिर्फ भक्तों का रेला दिख रहा है।

Image credits: Our own

80 रुपए में स्वेटर,150 रूपए में कोट! ये है लखनऊ की सबसे सस्ती मार्किट

प्रयागराज महाकुंभ 2025: कुंभ में सबसे पहले कौन करता है शाही स्नान?

भारत में कौन हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी के गुरू, जिन्होंने नाम रखा कमला

कोई शिव तो कोई काली, देखिए महाकुंभ में संतों की अजब-गजब तस्वीरें