NHAI ने लखनऊ के आउटर रिंग रोड को जिलों के राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव मंजूरी प्राप्त कर लिया है, जो यातायात को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
अब वाहनों को दाहिनी ओर मुड़ने की बजाय, नए इंटरसेक्शन के जरिए सीधे आउटर रिंग रोड पर प्रवेश मिलेगा, जिससे जाम और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इस योजना से हल्के और भारी वाहनों को सीधे आउटर रिंग रोड पर प्रवेश और निकासी में आसानी होगी, जिससे यात्री बिना रुकावट यात्रा कर सकेंगे।
बीकेटी और अयोध्या रोड पर दाहिनी ओर मुड़ने में जो परेशानी होती थी, वह अब इंटरसेक्शन बनने के बाद समाप्त हो जाएगी, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
इस योजना के तहत 4 से 8 पिलर बनाए जाएंगे और 1 किमी से 2.5 किमी तक की नई सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे रिंग रोड को और सुलभ बनाया जाएगा।
कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, सीतापुर जैसे जिलों से लखनऊ जाने वाले लाखों यात्रियों को इस नए इंटरसेक्शन और सड़क निर्माण से राहत मिलेगी।
इस परियोजना के लागू होने से आउटर रिंग रोड पर यात्रा तेज होगी और जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, जिससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा।
Ranveer Allahabadia विवाद का Anubhav Bassi पर क्यों पड़ा असर? लखनऊ शो कैंसिल!
50 पैसे के दान से बनी UP की ये University? 3 रुपए देना होता था किराया!
मेरठवासियों के लिए खुशखबरी या टेंशन? रिंग रोड प्रोजेक्ट का नया अपडेट!
सिर्फ 35 मिनट का सफर! कब से शुरू होगा Lucknow-Kanpur Expressway