मेरठवासियों के लिए खुशखबरी या टेंशन? रिंग रोड प्रोजेक्ट का नया अपडेट!
Hindi

मेरठवासियों के लिए खुशखबरी या टेंशन? रिंग रोड प्रोजेक्ट का नया अपडेट!

मेरठ रिंग रोड का खर्चा कौन उठाएगा?
Hindi

मेरठ रिंग रोड का खर्चा कौन उठाएगा?

मेरठ में हापुड़ रोड से दून बाईपास तक रिंग रोड बनेगी, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 291 करोड़ रुपये की मांग की थी.लेकिन शासन ने इतनी राशि देने से इनकार कर दिया।

Image credits: Social Media
रठ रिंग रोड – कब और कैसे बनेगी?
Hindi

रठ रिंग रोड – कब और कैसे बनेगी?

रिंग रोड के पहले चरण में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। सरकार और निवेशकों से फंड जुटेगा।

Image credits: Social Media
मेरठ रिंग रोड से जुड़े बड़े फैसले
Hindi

मेरठ रिंग रोड से जुड़े बड़े फैसले

22 फरवरी की बैठक में सड़क की चौड़ाई, निर्माण की समयसीमा और फंडिंग पर अंतिम निर्णय होगा। औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होंगे मेरठ रिंग रोड के फायदे?

रिंग रोड बनने से मेरठ में ट्रैफिक कम होगा, औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कब शुरू होगा मेरठ रिंग रोड का काम?

22 फरवरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, भविष्य में इसे 45 मीटर तक विस्तारित किया जा सकता है।

Image credits: Social Media

सिर्फ 35 मिनट का सफर! कब से शुरू होगा Lucknow-Kanpur Expressway

कानपुर के ब्राह्मण परिवार में जन्मे Premanand ji Maharaj का असली नाम क्या है?

रामलला को गोद में लेकर भागने वाले सतेंद्र दास कौन? क्या था पूरा वाकया

महाकुंभ 2025: 63 फॉरनर ने अपनाया सनातन, बताया कि क्यों ली गुरू दीक्षा?