रामलला को गोद में लेकर भागने वाले सतेंद्र दास कौन? क्या था पूरा वाकया
Hindi

रामलला को गोद में लेकर भागने वाले सतेंद्र दास कौन? क्या था पूरा वाकया

इस बीमारी से पीड़ित थे सत्येंद्र दास
Hindi

इस बीमारी से पीड़ित थे सत्येंद्र दास

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह 7 बजे में निधन हो गया। वह 80 साल के थे, ब्रेन हैमरेज के बाद वह 3 फरवरी से लखनऊ अस्पताल में एडमिट थे।

Image credits: Our own
रामलला के पूजन के मिलते थे 100 रुपए
Hindi

रामलला के पूजन के मिलते थे 100 रुपए

20 मई, 1945 संतकबीरनगर जिले में जन्में सत्येंद्र दास रामलला के मुख्य पुजारी थे। 32 साल से रामजन्मभूमि में बाल स्वरूप राम की पूजा कर रहे थे।  बतौर पुजारी पहली बार 100 रुपए मिलते थे।

Image credits: Our own
बाबरी विध्वंस के बाद रामलला को गोद में लेकर भागे
Hindi

बाबरी विध्वंस के बाद रामलला को गोद में लेकर भागे

सत्येंद्र दास वही थे जो 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के बाद रामलला की मूर्ति को गोद में लेकर भागे थे। उनके पिता अभिराम दास ने ही भगवान राम की मूर्ति प्रकट होने का दावा किया था।

Image credits: Our own
Hindi

बचपन में पिता के साथ आते थे अयोध्या

सत्येंद्र दास बचपन में पिता अभिरामदास के साथ अयोध्या आते थे। इसी दौरान वो यहां आत थे। वह रामलला के प्रति लोगों की सेवा देखकर बहुत प्रभावित थे उन्होंने भी संन्यास लेने का फैसला किया

Image credits: Our own
Hindi

टीचर की नौकीर करते थे सतेंद्र दास

सतेंद्र दास ने संस्कृत से आचार्य पढ़ाई पूरी की, और फिर अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में व्याकरण विभाग में सहायक टीचर की नौकरी मिल गई। इस दौरान भी वह राम जन्मभूमि भी आया करते थे।

Image credits: Our own
Hindi

भाजपा सांसद विनय कटियार क थे करीबी

1992 में रामलला के पुजारी लालदास को हटाने के बाद भाजपा सांसद विनय कटियार के कहने के बाद उन्हें रामजन्मभूमि ट्रस्ट में नियुक्ति हुई। फिर यहीं से वह रामलला के मुख्य पुजारी बन गए।

Image credits: Our own
Hindi

रामलला को इसलिए गोद में लेकर भागे थे

सत्येंद्र दास ने एक इंटरव्यू के दौरन कहा था-जब विवादित ढांचा गिरने लगा तो हम रामलला को बचाने दौड़ पड़े। इसके बाद उन्हें गोद में उठाकर भागे, ताकि कोई नुकसान नहीं हो।

Image credits: Our own

महाकुंभ 2025: 63 फॉरनर ने अपनाया सनातन, बताया कि क्यों ली गुरू दीक्षा?

Mushroom Farming Yojna: मशरूम की खेती पर सरकार दे रही 8 लाख तक का अनुदान! ऐसे उठाएं फायदा

40 दिन में 80 नक्सली ढेर, ये हैं छत्तीसगढ़ में 2025 के खौफनाक एनकाउंटर

क्या आपने खाए हैं, यूपी के संडीला में मिलने वाले मटके वाले लड्डू?