Hindi

क्या अपने खाएं हैं, यूपी के संडीला में मिलने वाले, मटके वाले लड्डू?

Hindi

यूपी से लंदन तक फेमस हैं ये लड्डू!

हरदोई के संडीला के लड्डुओं ने न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड में भी इन लड्डुओं का जिक्र होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

नवाबों की फेवरेट मिठाई थी, संडीला के लड्डू

संडीला के लड्डुओं का इतिहास बहुत पुराना है। यह लड्डू नवाबों के दौर से ही खासतौर पर लोकप्रिय रहे हैं। नवाबों की थाली में इनका होना सम्मान की बात मानी जाती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रिटिश भी थे इन लड्डू के दीवाने

ब्रिटिश काल में भी संडीला के लड्डुओं ने ब्रिटेन की महारानी को अपना दीवाना बना लिया था, और आज भी विदेशों में इनका स्वाद पसंद किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड की फिल्मों में भी हुआ है ज़िक्र

संडीला के लड्डुओं का जिक्र बॉलीवुड की फिल्मों में भी हुआ है। अमिताभ बच्चन की फिल्म "पीहू" और सलमान खान की "हम साथ-साथ हैं" में इन लड्डुओं का खास उल्लेख है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंह में रखते ही घुल जाते हैं ये मटके वाले लड्डू

यह लड्डू स्वाद और इतिहास का मिश्रण हैं, जिसने अपने अनूठे स्वाद से न केवल लखनऊ और हरदोई बल्कि पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई है।

Image credits: Social Media

लखनऊ का ये नाला फिर से बन जाएगी नदी! कुत्ता काटने पर नहाने आते थे लोग

क्या कहते हैं केजरीवाल के ग्रह-नक्षत्र, 2025 में कैसा होगा उनका फ्यूचर

मुंह छिपा गुपचुप महाकुंभ पहुंची 1200 करोड़ी हिट फिल्म देने वाली हीरोइन

भगवा वस्त्र,गले में रुद्राक्ष, PM MODI के स्नान की शानदार PHOTOS