हरदोई के संडीला के लड्डुओं ने न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड में भी इन लड्डुओं का जिक्र होता है।
संडीला के लड्डुओं का इतिहास बहुत पुराना है। यह लड्डू नवाबों के दौर से ही खासतौर पर लोकप्रिय रहे हैं। नवाबों की थाली में इनका होना सम्मान की बात मानी जाती थी।
ब्रिटिश काल में भी संडीला के लड्डुओं ने ब्रिटेन की महारानी को अपना दीवाना बना लिया था, और आज भी विदेशों में इनका स्वाद पसंद किया जाता है।
संडीला के लड्डुओं का जिक्र बॉलीवुड की फिल्मों में भी हुआ है। अमिताभ बच्चन की फिल्म "पीहू" और सलमान खान की "हम साथ-साथ हैं" में इन लड्डुओं का खास उल्लेख है।
यह लड्डू स्वाद और इतिहास का मिश्रण हैं, जिसने अपने अनूठे स्वाद से न केवल लखनऊ और हरदोई बल्कि पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई है।