लखनऊ का ये नाला फिर से बन जाएगी नदी! कुत्ता काटने पर नहाने आते थे लोग
Uttar Pradesh Feb 07 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
कुकरैल नदी वक्त के साथ-साथ नाले में तब्दील हो गई थी
लखनऊ में बख्शी का तालाब क्षेत्र के अस्ति गांव से शुरू होकर पेपर मिल कॉलोनी में गोमती से मिलती कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने की योजना पर काम चल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सफाई के बाद नदी को मिलेगा फिर से जन्म
रिवाइवल प्रोजेक्ट के तहत, नदी किनारे बसे अकबरनगर बस्ती को हटाकर नदी की सफाई की जाएगी। परियोजना को मंजूरी के लिए डीपीआर को एनएमसीजी को सौंपा गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कुकरैल में आएगा शारदा नहर का पानी!
इस परियोजना में नदी के 28 किलोमीटर के रास्ते से गाद निकालने, नालों को मोड़ने और शारदा नहर से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की जाएगी। नदी को साफ करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
51 नालों को मिलेगा नया मार्ग
नदी को स्वच्छ और पुनर्जीवित करने के लिए शारदा सहायक परियोजना से पानी लाया जाएगा और 51 नालों को नया मार्ग मिलेगा। इसके साथ ही, एक नया STP भी स्थापित होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
जल आपूर्ति और खेती को भी लाभ मिलेगा
यह परियोजना न केवल नदी को साफ करेगी, बल्कि इससे लखनऊ में जल स्रोतों का संरक्षण भी होगा। नदी के पुनर्जीवन से जल आपूर्ति और खेती को भी लाभ मिलेगा।