Hindi

लखनऊ का ये नाला फिर से बन जाएगी नदी! कुत्ता काटने पर नहाने आते थे लोग

Hindi

कुकरैल नदी वक्त के साथ-साथ नाले में तब्दील हो गई थी

लखनऊ में बख्शी का तालाब क्षेत्र के अस्ति गांव से शुरू होकर पेपर मिल कॉलोनी में गोमती से मिलती कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने की योजना पर काम चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सफाई के बाद नदी को मिलेगा फिर से जन्म

रिवाइवल प्रोजेक्ट के तहत, नदी किनारे बसे अकबरनगर बस्ती को हटाकर नदी की सफाई की जाएगी। परियोजना को मंजूरी के लिए डीपीआर को एनएमसीजी को सौंपा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुकरैल में आएगा शारदा नहर का पानी!

इस परियोजना में नदी के 28 किलोमीटर के रास्ते से गाद निकालने, नालों को मोड़ने और शारदा नहर से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की जाएगी। नदी को साफ करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

51 नालों को मिलेगा नया मार्ग

नदी को स्वच्छ और पुनर्जीवित करने के लिए शारदा सहायक परियोजना से पानी लाया जाएगा और 51 नालों को नया मार्ग मिलेगा। इसके साथ ही, एक नया STP भी स्थापित होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जल आपूर्ति और खेती को भी लाभ मिलेगा

यह परियोजना न केवल नदी को साफ करेगी, बल्कि इससे लखनऊ में जल स्रोतों का संरक्षण भी होगा। नदी के पुनर्जीवन से जल आपूर्ति और खेती को भी लाभ मिलेगा।

Image credits: Social Media

क्या कहते हैं केजरीवाल के ग्रह-नक्षत्र, 2025 में कैसा होगा उनका फ्यूचर

मुंह छिपा गुपचुप महाकुंभ पहुंची 1200 करोड़ी हिट फिल्म देने वाली हीरोइन

भगवा वस्त्र,गले में रुद्राक्ष, PM MODI के स्नान की शानदार PHOTOS

SPECIAL बनाना हैं Valentine’s Day? लखनऊ में ये जगह हैं कपल के लिए BEST