महाकुंभ 2025: 63 फॉरनर ने अपनाया सनातन, बताया कि क्यों ली गुरू दीक्षा?
Uttar Pradesh Feb 12 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
विदेशी श्रद्धालुओं को सनातन से मिली नई दिशा
महाकुंभ 2025 में 63 विदेशी श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म अपनाते हुए गुरु दीक्षा ली। जानें कैसे जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी ने उन्हें जीवन की नई राह दिखाई।
Image credits: Our own
Hindi
जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी के सान्निध्य में बने सनातनी
इस बार महाकुंभ में 63 विदेशी श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म अपनाया। शक्ति धाम में जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इन्हें गुरु दीक्षा दी गई।
Image credits: Our own
Hindi
विदेशियों ने बताया कि क्यो अपनाया सनातन धर्म?
महाकुंभ में ये विदेशी श्रद्धालु जीवन में स्पष्टता की तलाश और मानसिक अशांति से जूझ रहे थे। लेकिन गुरु दीक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने भीतर सकारात्मक परिवर्तन महसूस किया।
Image credits: Our own
Hindi
मां लक्ष्मी देवी ने कहा, सनातन दिखाता है सही मार्ग
जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी ने कहा, "सनातन धर्म हर व्यक्ति को शांति और जीवन का सही मार्ग दिखाने की शक्ति रखता है। इसकी सरलता और गहराई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।"
Image credits: Our own
Hindi
रूस की नताशा कार्टेंस को मिली सनातन की राह पर शांति
रूस में जन्मी और अमेरिका में रहने वाली फोटोग्राफर नताशा कर्टेस ने कहा कि उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों की यात्रा की, लेकिन असली शांति उन्हें सनातन के मार्ग पर आने के बाद ही मिली।
Image credits: Our own
Hindi
डेटा साइंटिस्ट ने कहा, यहां मिल गई जीवन की राह
संयुक्त राज्य अमेरिका के डेटा साइंटिस्ट माइकल कैनेडी ने बताया कि दीक्षा से पहले उनके जीवन में स्पष्टता की कमी थी। वे कई सवालों में उलझे रहते थे, लेकिन उन्हें अपनी राह मिल गई।
Image credits: Our own
Hindi
इन लोगों ने भी ली गुरूदीक्षा
मेगन (न्यूयॉर्क), सुसान मुचनिज (यूएसए), डीन हिंडर-हॉकिन्स (ऑस्ट्रेलिया), नतालिया इज़ोटोवा (कनाडा), जस्टिन वॉटसन (इंडोनेशिया), इंगे तिजगत (बेल्जियम) आदि ने भी गुरु दीक्षा ली।