महाकुंभ 2025: 63 फॉरनर ने अपनाया सनातन, बताया कि क्यों ली गुरू दीक्षा?
Hindi

महाकुंभ 2025: 63 फॉरनर ने अपनाया सनातन, बताया कि क्यों ली गुरू दीक्षा?

विदेशी श्रद्धालुओं को सनातन से मिली नई दिशा
Hindi

विदेशी श्रद्धालुओं को सनातन से मिली नई दिशा

महाकुंभ 2025 में 63 विदेशी श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म अपनाते हुए गुरु दीक्षा ली। जानें कैसे जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी ने उन्हें जीवन की नई राह दिखाई।

Image credits: Our own
जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी के सान्निध्य में बने सनातनी
Hindi

जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी के सान्निध्य में बने सनातनी

इस बार महाकुंभ में 63 विदेशी श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म अपनाया। शक्ति धाम में जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इन्हें गुरु दीक्षा दी गई।

Image credits: Our own
विदेशियों ने बताया कि क्यो अपनाया सनातन धर्म?
Hindi

विदेशियों ने बताया कि क्यो अपनाया सनातन धर्म?

महाकुंभ में ये विदेशी श्रद्धालु जीवन में स्पष्टता की तलाश और मानसिक अशांति से जूझ रहे थे। लेकिन गुरु दीक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने भीतर सकारात्मक परिवर्तन महसूस किया।

Image credits: Our own
Hindi

मां लक्ष्मी देवी ने कहा, सनातन दिखाता है सही मार्ग

 जगतगुरु सांईं मां लक्ष्मी देवी ने कहा, "सनातन धर्म हर व्यक्ति को शांति और जीवन का सही मार्ग दिखाने की शक्ति रखता है। इसकी सरलता और गहराई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।"

Image credits: Our own
Hindi

रूस की नताशा कार्टेंस को मिली सनातन की राह पर शांति

रूस में जन्मी और अमेरिका में रहने वाली फोटोग्राफर नताशा कर्टेस ने कहा कि उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों की यात्रा की, लेकिन असली शांति उन्हें सनातन के मार्ग पर आने के बाद ही मिली।

Image credits: Our own
Hindi

डेटा साइंटिस्ट ने कहा, यहां मिल गई जीवन की राह

 संयुक्त राज्य अमेरिका के डेटा साइंटिस्ट माइकल कैनेडी ने बताया कि दीक्षा से पहले उनके जीवन में स्पष्टता की कमी थी। वे कई सवालों में उलझे रहते थे, लेकिन उन्हें अपनी राह मिल गई।

Image credits: Our own
Hindi

इन लोगों ने भी ली गुरूदीक्षा

 मेगन (न्यूयॉर्क), सुसान मुचनिज (यूएसए), डीन हिंडर-हॉकिन्स (ऑस्ट्रेलिया), नतालिया इज़ोटोवा (कनाडा), जस्टिन वॉटसन (इंडोनेशिया), इंगे तिजगत (बेल्जियम) आदि ने भी गुरु दीक्षा ली।

Image credits: Our own

Mushroom Farming Yojna: मशरूम की खेती पर सरकार दे रही 8 लाख तक का अनुदान! ऐसे उठाएं फायदा

40 दिन में 80 नक्सली ढेर, ये हैं छत्तीसगढ़ में 2025 के खौफनाक एनकाउंटर

क्या आपने खाए हैं, यूपी के संडीला में मिलने वाले मटके वाले लड्डू?

लखनऊ का ये नाला फिर से बन जाएगी नदी! कुत्ता काटने पर नहाने आते थे लोग