Hindi

महाकुंभ की बसें अब लखनऊ की सड़कों पर दौड़ेंगी

Hindi

प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए आईं इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें अब शहर की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी, बल्कि लखनऊ भेज दी गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब ये बसें लखनऊ की सड़कों पर दौड़ेंगी।

शासन ने फैसला लिया है कि प्रयागराज को मिली डबल डेकर बसें अब लखनऊ में चलेंगी, जिससे शहर के लोगों में नाराजगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों का तंज: ‘नाम की बस मिली थी प्रयागराज को’

लोगों का कहना है कि प्रयागराज को बस नाम की बसें मिली थीं, असल में तो चलाने से पहले ही उन्हें लखनऊ भेज दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

बसें बिना एक भी यात्री लिए लखनऊ रवाना

प्रयागराज के नैनी में खड़ी डबल डेकर बसें बिना एक भी यात्री को लिए लखनऊ रवाना कर दी गईं, हरी झंडी मिलने से पहले ही।

Image credits: Social Media
Hindi

बसों की ऊंचाई बनी सबसे बड़ी बाधा

बसों की ऊंचाई बन गई सबसे बड़ी बाधा। शहर में ऐसा कोई रास्ता नहीं मिला जहाँ ये बिना किसी रुकावट के चल सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

सड़कों पर हैं बिजली के तार और पेड़-पुल

शहर की सड़कों पर बिजली के तार, पेड़ों की टहनियाँ और पुलों की सीमित ऊँचाई बन गए बस संचालन में सबसे बड़ी रुकावट।

Image credits: Social Media
Hindi

एयरपोर्ट रोड और फाफामऊ रूट पर था संचालन का प्लान

बसों को एयरपोर्ट रोड और फाफामऊ रूट पर चलाने की योजना थी, लेकिन ऊंचाई की दिक्कतों ने प्रशासन की योजना को फेल कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

फाफामऊ से सिविल लाइंस तक ही एक विकल्प मिला

सिर्फ फाफामऊ से सिविल लाइंस तक का रूट बिना बाधा का मिला, लेकिन दूरी कम और पहले से बसें चलने के कारण वह भी खारिज हुआ।

Image credits: Social media
Hindi

सर्वे और वादों के बावजूद कोई रास्ता नहीं निकला

कई सर्वे और बड़े वादों के बावजूद प्रयागराज में कोई ऐसा रूट नहीं मिला जहाँ डबल डेकर बसें बिना बाधा दौड़ सकें।

Image credits: Social media

सिर्फ ₹6100 में MBBS! यहां है यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज लिस्ट

कौन हैं नेहा सिंह राठौर? क्या है उनका पेशा-क्यों आईं विवादों में?

UP का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे! डीपीआर तैयार होने वाली है

UP Police भर्ती की बड़ी खबर! 60,244 के बाद 19,220 नई भर्ती!