Hindi

महाकुंभ से 1000 KM दूर होकर भी करें बंपर कमाई, 5वीं पास बनेगा लखपति!

Hindi

महाकुंभ से दूर रहकर ऐसे कमाएं पैसे

भारत के हर गांव हर शहर से लोग महाकुंभ जाना चाहते हैं, लेकिन लोगों को ना तो कार-बस मिल रही और ना ही ट्रेनों में जगह। ऐसे में आप 1 हजार किलोमीटर दूर रहकर भी कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डेढ़ महीने में कार की कीमत अदा

कई लोगों ने तो सिर्फ और सिर्फ महाकुंभ के लिए नई कारें किराए से चलाने के लिए खरीद ली हैं। ताकि वह डेढ़ महीने में कार की कीमत वसूल सकें और कमाई कर सकें।

Image credits: Our own
Hindi

पांच लाख लगकार कमाएं लाखों

ऐसे में अगर कोई पांचवी पास भी है और वह पांच लाख की कार खरीदता है और महाकुंभ में किराए से ले जाता है तो 24 घंटे में वह कम से कम 10 हजार रुपए कमाई कर सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

छोटी गाड़ी का किराया 20 हजार तक

उदाहरण के तौर पर भोपाल से प्रयागराज के लिए बड़ी गाड़ी का किराया 30 हजार और छोटी गाड़ी का 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे में निजी कारों की डिमांड बढ़ गई है।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ के लिए बुकिंग ही बंद

महाकुंभ में बड़ी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण कई ट्रैवल संचालकों ने तो महाकुंभ के लिए बुकिंग ही बंद कर दी है। ऐसे कई लोग अपनी निजी कार को किराए पर चला रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

24 घंटे में 15 हजार तक की कमाई

यूं कहें कि जितनी महाकुंभ से उसकी दूरी होगी वह उतनी ज्यादा कमाई करेगा। औसतन आप 1 हजार किलोमीटर से कार रेंट पर लेते हैं तो आपको कम से कम 15 हजार रुपए उसका किराया देना होगा।

Image credits: Our own
Hindi

प्रयागराज जाने के लिए बस का किराया

वहीं बस संचालक दो रात और एक दिन का पैकेज 3500-4000 रुपए प्रति श्रद्धालु में बुक कर रहे हैं। रात में बस से प्रयागराज ले जाकर दिनभर स्नान व पूजा के बाद रात को वापसी हो जाती है।

Image credits: Our own

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी! कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

शादी के 2 माह बाद ही क्यों किन्नरों की महामंडलेश्वर बनी ममता, पति कौन?

महाकुंभ में गौतम अडानी की खास PHOTOS, हलवा-पूरी बना पति-पत्नी ने परोसा

महाकुंभ के नाईट व्यू के आगे पेरिस भी फीका! देखिये संगम का नज़ारा