Hindi

महाकुंभ में जरूर खाएं ये कचौड़ी,गांधी जी भी चाटते रह जाते थे उंगलियाँ!

Hindi

महाकुंभ और प्रयागराज की कचौड़ी

अगर आप महाकुंभ धार्मिक लाभ पाने के लिए आ रहे हैं, तो साथ-साथ प्रयागराज का स्वाद भी लें! ज़रूर टेस्ट करें ये फेमस कचौड़ी! अमिताभ बच्चन की भी है फेवरेट!

Image credits: Social media
Hindi

170 साल पुरानी कचौड़ी की दुकान

प्रयागराज की "नेतराम मूलचंद" कचौड़ी दुकान 170 साल पुरानी है। ये दुकान हर बार ,महाकुंभ में आने वाले वाले श्रद्धालु की लिस्ट में शामिल होती है।

Image credits: Social media
Hindi

नेहरू और गांधी भी थे कचौड़ी के दीवाने

इतिहास गवाह है कि यहां की कचौड़ी नेहरू से लेकर गांधी जी तक सभी के दिलों को छुआ था। वे कचौड़ी का स्वाद लेने आते थे।

Image credits: Social media
Hindi

देसी घी से बनी कचौड़ी की खासियत

यहां की कचौड़ी देसी घी में तली जाती है, जिसमें उड़द दाल और मसाले की स्टफिंग होती है।

Image credits: Social media
Hindi

5वीं पीढ़ी संभाल रही दुकान

इस दुकान की शुरुआत लाला नेतराम ने की थी, और अब 5वीं पीढ़ी इसे संभाल रही है।

Image credits: Social media
Hindi

80 रुपए में मिलती है 4 पूड़ी 3 सब्जियां

यहां कचौड़ी की थाली 80 रुपए में मिलती है, जिसमें 4 पूड़ी, 3 सब्जियां और खास चटनी होती है। साथ में आंवला की चटनी भी सर्व की जाती है।

Image credits: Social media
Hindi

स्वादिष्ट मिठाइयाँ और स्नैक्स भी उपलब्ध

कचौड़ी के अलावा, यहां गुलाब जामुन, रसमलाई, मालपुआ, मोतीचूर लड्डू, समोसा और अन्य स्वादिष्ट स्नैक्स भी मिलते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सुबह से ही भीड़ लग जाती है

सुबह 7 बजे से ही यहां श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगती है, जो कचौड़ी का स्वाद लेने आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

महाकुंभ में जरूर ट्राय करें कचौड़ी

महाकुंभ में जब आप स्नान-दान करके फुर्सत पाएं, तो नेतराम मूलचंद की कचौड़ी जरूर ट्राय करें। ये स्वाद आपका दिल खुश कर देगा!

Image credits: Social media

अमिताभ से रणबीर तक, जानिए कब महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी ये स्टार?

कुंभ का पुण्य घर बैठे कैसे पाएँ? जानिए रहस्यमयी उपाय-मंत्र!

कौन है ये अरबपति विदेशी महिला? जो महाकुंभ में साध्वी बनकर होंगी शामिल?

महाकुंभ से घर लेकर जाएं ये 5 खास चीजें, जमकर बरसेगा धन