Hindi

कबाड़ से बना अद्भुत शिवालय पार्क, 10 फोटो में देखें महाकुंभ का नया रंग

Hindi

अद्भुत तीर्थ स्थल तैयार

आपने कभी सुना है कि कबाड़ से एक अद्भुत तीर्थ स्थल तैयार किया जा सकता है? UP के संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ नगर क्षेत्र में शिवालय पार्क इसका जीता जागता प्रमाण बन गया है।

Image credits: Our own
Hindi

400 टन कबाड़ में क्या क्या...

प्रयागराज में बना यह पार्क 400 टन कबाड़ से तैयार किया गया है, जिसमें जंग खाए बिजली के खंभे, पुराने ट्रक, कार, पाइप, रिक्शे, और रेल की टूटी पटरियों का उपयोग किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

पार्क घूमने के लिए इतना है किराया

आज ये पार्क बनकर तैयार हो गया है। जहां घूमने वाले लोगों का मजमा लगता है। इस पार्क में घूमने के लिए बाकायदा शुल्क निर्धारित है। 30 रुपए से लेकर 100 रुपए की फीस देनी पड़ती है।

Image credits: Our own
Hindi

भारत के नक़्शे के आकार है शिवालय पार्क

भारत के नक़्शे के आकार में बनाए गए शिवालय पार्क में देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रतिरूप उनके वास्तविक स्थानों के अनुसार हैं। इसका उद्देश्य एक जगह तीर्थ यात्रा का अनुभव मिल सके।

Image credits: Our own
Hindi

पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग के साथ अन्य मंदिर भी

इन मंदिरों में 12 ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ भारत और नेपाल के अन्य प्रमुख शिवालय भी शामिल हैं । पार्क में प्रतिदिन एक साथ 50 हजार विज़िटर्स आ सकते हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

पार्क के अंदर फूड कोर्ट और रेस्त्रां भी

पार्क में तुलसी वन और संजीवनी वन भी बनाया गया है । बच्चों के लिए अलग जोन है । इसके अलावा पार्क के अंदर फूड कोर्ट और रेस्त्रां भी है । वेस्ट एंड वंडर थीम पर पार्क को तैयार किया है।

Image credits: Our own
Hindi

11 एकड़ में बना यह पार्क 14 करोड़ में तैयार

 इस पार्क की अपनी अलग खासियते हैं। 14 करोड़ रुपये की लागत से 11 एकड़ में फैले इस पार्क को बनाने में 22 कलाकार और 500 श्रमिकों ने तीन महीने का समय लिया।

Image credits: Our own
Hindi

वेस्ट एंड वंडर थीम पर बना पार्क

 पार्क का निर्माण वेस्ट एंड वंडर थीम पर किया गया है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि कला के माध्यम से कबाड़ का पुन: उपयोग भी करता है। 

Image credits: Our own
Hindi

पार्क में प्रतिदिन 50 हजार लोग आते

पार्क में प्रतिदिन 50,000 से अधिक पर्यटक आ सकते हैं। बच्चों के लिए अलग जोन, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, 600 मीटर लंबा जलाशय, और 700 वर्ग मीटर लंबी पार्किंग की सुविधाएं दी गई हैं।

Image credits: Our own

CM योगी के लिए आसान नहीं नया साल 2025, सामने होंगे ये 5 बड़े चैलेंज

लखनऊ मेट्रो की सफलता के नए रिकॉर्ड, 2024 में ढाई करोड़ लोगों का सफर!

यूपी : खटाखट हो रहा UPI का इस्तेमाल, इन प्रदेशों को छोड़ा पीछे

शिमला मिर्च की खेती: यूपी में 75% सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन!