उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। समारोह स्थल पर वह रामभक्तों से मिलते हुए नजर आए।
थोड़ी ही देर में पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं। उनका आगमन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। दोनों प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह में मौजूद रहेंगे।
22 जनवरी की सुबह योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी राम भक्तों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दीं और सभी का आभार प्रकट किया।
सीएम योगी ने कहा-'श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी श्रेष्ठों का प्रभु श्रीराम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है।'
सीएम योगी इस मौके पर भगवा पहनकर राममय हो चुके हैं। उनके चेहरे पर खास खुशी देखने को मिल रही है। हाथ जोड़कर वे हर किसी का हर्षित मन से अभिनंदन कर रहे हैं।
देश से लेकर दुनिया तक में राम मंदिर निर्माण का जश्न देखने को मिल रहा है। रामलला आज अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसके साथ ही करीब 500 सालों का इंतजार समाप्त हो जाएगा।
दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह के लिए VVIP अयोध्या आने लगे हैं।