Hindi

राम मंदिर: अभेद्य किले जैसी अयोध्या की सुरक्षा, छतों पर स्नाइपर तैनात

Hindi

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे 8000 VIP

अयोध्या में सोमवार को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम के लिए करीब 8000 VIP अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। सुरक्षा अभेद्य किले जैसी कर दी गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

यूपी ATS के कमांडो तैनात

अयोध्या में जमीन, पानी और आकाश तीनों जगह निगरानी की जा रही है। शहर के मुख्य जगहों पर यूपी के ATS (Anti Terrorist Squad) कमांडो तैनात किए गए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

अत्याधुनिक ड्रोन से की जा रही निगरानी

अत्याधुनिक ड्रोन से राम मंदिर के आसपास और शहर की निगरानी की जा रही है। यह गड़बड़ी पर पुलिस को रियल टाइम में अलर्ट भेजता है। इसके कैमरे रियल टाइम में हाई क्वालिटी वीडियो भेजते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात

ड्रोन में ऐसा सॉफ्टवेयर लगा है जिससे वह अपराधियों और समस्या पैदा करने वालों की पहचान कर लेता है। निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

अयोध्या की सीमाएं सील

सोमवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए अयोध्या की सीमाओं को बंद कर दिया गया है। सिर्फ वे भी शहर में आ सकते हैं जिनके पास राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजा निमंत्रण है।

Image credits: X- Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

सुरक्षा के लिए 25 हजार जवान तैनात

अयोध्या की सुरक्षा के लिए 25 हजार जवानों को तैनात किया गया है। इनके पास मशीनगन से लेकर AK-47 जैसे असॉल्ट राइफल हैं। राम मंदिर परिसर में SPG, CISF, CRPF और NSG के कमांडो तैनात हैं।

Image credits: X- Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

31 IPS अधिकारियों को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी

31 IPS अधिकारियों को राम नगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। शहर को 9 जोन में बांटा गया है। राम मंदिर परिसर रेड जोन और उसके आसपास का इलाका यलो जोन है।

Image credits: X- Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

ऊंचे मकानों के छतों पर स्नाइपर्स तैनात

मंदिर के आसपास के इलाके में ऊंचे मकानों के छतों पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं। इनका काम आतंकी हमला या ऐसी बड़ी गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखना और समय रहते उन्हें रोकना है।

Image credits: X- Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

10 हजार अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाए गए

मंदिर परिसर से लेकर शहर के महत्वपूर्ण जगहों तक 10 हजार अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ये AI की क्षमता से लैस हैं। ये आपराधिक इतिहास वाले लोगों को पल भर में पकड़ लेते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

सरयू नदी में नाव की मदद से पेट्रोलिंग की जा रही है। 22 जनवरी तक के लिए अयोध्या से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। बाहर से बसें भी सोमवार को अयोध्या नहीं आएंगी।

Image Credits: Twitter