Uttar Pradesh

अगले 24 घंटों में क्या-क्या देखेगी अयोध्या, कहां लगा सबसे ज्यादा पैसा

Image credits: Social media

22 जनवरी का दिन सभी के लिए बेहद व्यस्त

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही नेताओं, मेहमानों और कार्यकर्ताओं के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है।

Image credits: Social media

22 जनवरी को अभिषेक से पहले आज नए मंदिर में लाए जाएंगे रामलला

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक, रामलला की मूर्ति को कल होने वाले अभिषेक से पहले आज नए मंदिर में लाया जाएगा।

Image credits: Social media

1947 वाली मूर्ति भी मंदिर में लगेगी

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, जल्द इसका फैसला होगा कि जो मूर्ति अस्थायी मंदिर में है उसे नए मंदिर में ले जाया जाए। अब रामलला की खड़ी मूर्ति होगी। इसके अलावा 1947 की मूर्ति भी लगेगी।

Image credits: Social media

मंदिर से ज्यादा खर्च 795 मीटर लंबा परकोटा बनाने में आया

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, परिक्रमा या मंदिर के चारों ओर का पथ 795 मीटर लंबा है और इसमें 6 मंदिर बने हैं। 795 मीटर लंबा परकोटा बनाने में मंदिर से ज्यादा खर्च आया है।

Image credits: Social media

परिक्रमा पथ से 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद मंदिर में पहुंचेंगे भक्त

परिक्रमा पथ से 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्त राम मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही लोगों का 500 साल का इंतजार खत्म होगा। भक्त अपने भगवान प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे।

Image credits: Our own

राम मंदिर निर्माण के लिए बजट से कहीं ज्यादा दान मिला

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, मंदिर निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये के बजट का अनुमान था। लेकिन इससे कहीं ज्यादा 3500 करोड़ रुपये का दान मिला। इसमें सरकार का एक पैसा भी नहीं लगा है।

Image credits: Our own

मंदिर के सबसे ऊंचे शिखर के ठीक नीचे होंगे रामलला

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, मंदिर के सबसे ऊंचे शिखर के ठीक नीचे रामलला की मूर्ति है। रामनवमी के दिन रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी।

Image credits: Our own