Uttar Pradesh

रामनगरी में 2500 कलाकार बिखेरेंगे भारतीय संस्कृति की महक, देखें PHOTO

Image credits: Our own

22 जनवरी को वो अद्भुत क्षण, जिसका 500 साल से था इंतजार..

22 जनवरी को वो अद्भुत क्षण होगा, जिसका सभी को 500 साल से इंतजार था। PM मोदी के स्वागत को लेकर उप्र संस्कृति विभाग ने सारी तैयारी कर ली है।

Image credits: Our own

2500 लोक कलाकार 100 मंचों पर देंगे प्रस्तुति

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर के कोने-कोने से आए 2500 लोक कलाकार 100 मंचों पर कलियुग में त्रेतायुग-सा दीदार कराएंगे

Image credits: Our own

सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे सभी लोक कलाकार

ये सभी लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे और नृत्य-गायन-वादन की कई विधाओं के जरिए लोक-लुभावन प्रस्तुति देंगे।

Image credits: Our own

21 जनवरी को सभी लोक कलाकारों ने की रिहर्सल

21 जनवरी को सभी लोक कलाकारों ने इसकी रिहर्सल की है। 22 जनवरी को अयोध्या के 100 अलग-अलग स्थानों पर ये कलाकार भारतीय संस्कृति की खुशबू बिखरेंगे।

Image credits: Our own

अयोध्या के अलग-अलग इलाकों में होगी प्रस्तुति

अयोध्या में ये कार्यक्रम एयरपोर्ट के गेट नंबर-3 के सामने, गुरुदेव पैलेस के सामने, दिशा कोचिंग के सामने, जीवन साथी मैरिज लॉन, साकेत पुरी मोड़, और महोबरा ब्रिज के पास होगा।

Image credits: Our own

अयोध्या में इन जगहों पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम

महेश योगी रामायण के सामने, सूर्या पैलेस होटल, मल्टीलेवल पार्किंग जानकी रसोई, साकेत पेट्रोल पंप, धर्मपथ से लता चौक की तरफ, लता चौक से श्रीराम पथ तक रंगारंग प्रस्तुति होगी।

Image credits: Our own

यहां भी लोक कलाकार बिखेरेंगे भारतीय संस्कृति की छटा

रामजन्मभूमि गेट नंबर-1, अरुंधति कॉम्पलेक्स से LED वॉल के बगल में टेढ़ी बाजार चौराहे तक, साकेत डिग्री कॉलेज के गेट नंबर-1 के सामने, सर्किट हाउस गेट के बगल में भी प्रस्तुति देंगे।

Image credits: Our own

रामनगरी में दिखेगा पूरा उत्तर प्रदेश

रामनगरी में सिर्फ अवध ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश नजर आएगा। वाराणसी के मोहित चौरसिया, राजेश उपाध्याय, दीपक शर्मा डमरू वादन से काशी की महिमा के जरिए अपने सांसद का स्वागत करेंगे।

Image credits: Our own

धोबिया लोकनृत्य दिखाएंगे ये कलाकार

अयोध्या के राजीव लोचन शंख वादन से अतिथि देवो भवः की परंपरा का साक्षात्कार कराएंगे। गाजीपुर के सल्टूराम, संजय कुमार, आजमगढ़ के सुनील, मुन्नालाल मंचों पर धोबिया नृत्य दिखाएंगे।

Image credits: Our own

वनटांगिया जनजातीय लोकनृत्य भी होगा

इसी तरह, गोरखपुर के छेदी यादव, रामज्ञान, विंध्याचल आजाद फरुआही नृत्य से माटी की खुशबू बिखरेंगे। गोरखपुर के सुगम शेखावत व राकेश कुमार टीम के साथ वनटांगिया जनजातीय लोकनृत्य दिखाएंगे।

Image credits: Our own

अवध में बिखरेगी ब्रज की खुशबू

जूही अवधी, मानसी विष्ट उत्तरांचल के नृत्य से स्वागत करेंगी। मथुरा के खजान सिंह व महिपाल बम रसिया, राजेश शर्मा-मणिका, माधव, गीतकृष्ण  मयूर लोकनृत्य से ब्रज की खुशबू बिखेरेंगे।

Image credits: Our own

अयोध्या में होगा राई लोकनृत्य

झांसी के प्रदीप सिंह भदौरिया की टीम राई लोकनृत्य प्रस्तुत करेगी। सोनभद्र के कतवारू मादल वादन तो महेंद्र कर्मा आदिवासी नृत्य पेश करेंगे।

Image credits: Our own