Hindi

UP वालों! ये एक गलती की… और सीधा बिजली कनेक्शन कट जाएगा

Hindi

50 हजार से अधिक बिल वालों की बिजली कभी भी कट सकती है

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने 50 हजार या उससे अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन तुरंत काटे जाएंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

कटे कनेक्शन को दोबारा जोड़ने पर अब कड़ी सजा तय

बिजली निगम ने चुपके से कटे कनेक्शन जोड़ने पर रोक लगा दी है। ऐसा करते पकड़े जाने पर संबंधित उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी की नौकरी तक जा सकती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

निगम का पहला लक्ष्य: 2.25 लाख बड़े बकायेदार

पहले चरण में 2.25 लाख उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होगी जिन पर कुल 75 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें सबसे पहले 50 हजार से अधिक बकाया वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

6 महीने से बिल न भरने वालों पर होगी त्वरित कार्रवाई

जिन उपभोक्ताओं ने पिछले 6 महीने से एक भी बिल जमा नहीं किया है, उनके घर और दुकानों पर टीम पहुंचकर अंतिम चेतावनी देगी और समय पर भुगतान न होने पर कनेक्शन काट देगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

लखनऊ में सोमवार से घर-घर पहुंचेगी कलेक्शन टीम

लखनऊ के अमौसी, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, बंथरा, काकोरी सहित कई इलाकों में कलेक्शन टीमें घर-घर जाकर बकाया बिल थमाएँगी और समय सीमा खत्म होते ही बिजली काटेंगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

अमौसी जोन में सबसे अधिक 1.50 लाख बकायेदार

अमौसी जोन में 1.50 लाख उपभोक्ताओं पर बकाया है, जिनमें 1.10 लाख ने 6 महीने से बिल नहीं भरा। इसी जोन में सबसे अधिक बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

Image credits: Meta AI
Hindi

कौन-कौन पर है 50 हजार से ज्यादा का बकाया?

अमौसी में 9,821, जानकीपुरम में 2,925, गोमतीनगर में 1,576 और लखनऊ मध्य में 1,183 उपभोक्ता 50 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

एमवीवीएनएल ने कहा: बिल नहीं भरा तो तुरंत अंधेरा

निदेशक योगेश कुमार के अनुसार पिछले 6 माह से बिल न भरने वालों पर कोई रियायत नहीं मिलेगी। टीम कभी भी दरवाजे पर पहुंच सकती है, इसलिए बकाया तुरंत जमा करें।

Image credits: Meta AI
Hindi

MVVNL किन जिलों में संचालित होता है? लिस्ट देखें

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत बरेली, बदायूं, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव, अयोध्या, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ सहित 21 जिले आते हैं।

Image credits: Meta AI

बरेली में आने वाली हैं दो नई हाईटेक टाउनशिप! जानें कहां

एक अरब रुपये का मेगा मेकओवर! दून हाईवे पर शुरू हुआ सबसे बड़ा सुधार

यूपी का अगला नोएडा बनेगा बाराबंकी! किस्मत बदलने वाला है ये प्रोजेक्ट

काशी से खजुराहो तक सिर्फ 8 घंटे! सीएम योगी का बड़ा तोहफ़ा