यूपी के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जहां बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 से 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का यह एक्सीडेंट राजधानी लखनऊ से 130 किमी दूर झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई डिहवा के बीच हुआ है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 4 यात्रियों की मौत के अलावा 25 पैसेंजर घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तो वहीं दो यात्रियों के पैर कट गए हैं।
बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों ने चीख-पुकार करते हुए खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदने लगे। वहीं हादसे की खबर लगते ही पुलिस और रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। वहीं संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी करने के लिए निर्देश दिए हैं।
फिलहाल यूपी का पुलिस प्रशासन और SDRF टीम मौके पर है। वहीं एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि घायलों को भर्ती कर दिया गया है। तो मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।