Hindi

IAS पूूजा खेडकर की Life के 5 प्वांंइट, जिसके कारण मुश्किल में पड़ीं

Hindi

ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की ऑडी कार

महाराष्ट्र की पुणे की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पुलिस ने आज14 जुलाई को उनकी ऑडी कार को जब्त कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस जा खेडकर की लाल-नीली बत्ती कार

पूजा खेडकर की यह ऑडी कार वही है जिसे वह अवैध तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमती थीं। जांच में सामने आया है कि यह गाड़ी उऩकी नहीं किसी प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर की डिमांड

पहला विवाद: पूजा खेडकर ने ट्रेनी के दौरान लग्जरी लाइफ की डिमांड की। उन्होंने कार-बड़ा बंगला, सुरक्षा में पुलिस, निजी स्टॉफ के लिए दफ्तर जैसी चीजों की मांग की थी।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर का परिवार

दूसरा विवाद: पूजा ने खुद को ओबीसी बताया, जबकि नियम के अनुसरा पैरेंटस की इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए। लेकिन उनके पिता की वार्षिक आय 40 लाख से ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर फर्जी सर्टिफिकेट

तीसरा विवाद: पूजा खेडकर पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लगने का आरोप है। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम के दौरान खुद को विकलांग दिखाया है। मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर की संपत्ति

चौथा विवाद: पूजा खेडकर अधिकारी बनने से पहले ही करोड़पति हैं। उनकी पुणे और अन्य कई जगह करोड़ों के प्लॉट-जमीन है। जिनसे उनको सालाना 40 लाख की इनकम होती है।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर डिप्टी कलेक्टर

पांचवा विवाद: पूजा पर आरोप है कि उनके पिता ने बेटी की मांगों को पूरा करने के लिए पुणे के कलेक्टर कर दबाव डाला। वहीं पूजा ने अपने सीनियर अफसर की नेम प्लेट बिना पूछे हाटई।

Image credits: google

झांसी में बेवफा बन गई सरकारी बीवी, खेत बेचकर मैडम को पढ़ाया और वो...

UP: मंडप में दूल्हे के फोन पर आया एक मैसेज और नजरों से गिर गई दुल्हन

ससुर-बहू ने की शादी...शादी के 7 साल बात पति को पता चला 2 SHOCKING सच

35 दिन में युवक को 6 बार सांप ने काटा, चौंकाने वाला हुआ साइड इफेक्ट