Hindi

35 दिन में युवक को 6 बार सांप ने काटा, चौंकाने वाला हुआ साइड इफेक्ट

Hindi

सर्पदंश से मौत

अगर किसी व्यक्ति को एक बार भी सांप काट ले तो उसकी दहशत से ही मौत हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

अनोखा इंसान

हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको एक दो नहीं बल्कि 6 बार सांप ने काटा है। फिर भी वह जिंदा है।

Image credits: social media
Hindi

यूपी का विकास दुबे

यूपी के फतेहपुर निवासी 24 साल के विकास दुबे के पीछे कुछ दिनों से सांप पड़ा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

35 दिन में 6 बार काटा

विकास दुबे को सांप ने 35 दिनों के अंदर 6 बार काटा है। हर बार विकास इलाज के बाद ठीक होकर घर आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

काटने से पहले पूर्वाभास

सांप के काटने से पहले ही विकास को पूर्वाभास हो जाता है। ऐसा लगता है कि सांप विकास के पीछे पड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

घर छोड़ने के बाद भी काटा

विकास अपना घर छोड़कर मौसी के यहां रहने चला गया। लेकिन वहां भी उसे सांप ने डस लिया।

Image credits: social media
Hindi

चाचा के घर में भी डसा

विकास वहां से चाचा के घर गया, वहां भी सांप ने उसे डसा। ऐसे में युवक दहशत में है।

Image credits: social media
Hindi

जिंदा है विकास

हालांकि विकास भगवान का शुक्र मना रहा है कि उसे कई बार सांप ने डसा, इसके बाद भी वह जिंदा है।

Image credits: social media

'मरी लड़की को जिंदा कर देगा, लाश लेकर 2 दिन बैठा रहा हाथरस वाला बाबा

हाथरस: आश्रम में क्यों नहीं 1 भी CCTV,एक के बाद एक खुल रही बाबा की पोल

बाबा या कसाई! भक्तों को दिखाया 1 सपना, 900 लोगों ने तड़प कर दे दी जान

हाथरस: क्या बाबा ने पहले ही कर दी थी हादसे की भविष्यवाणी,खुला बड़ा राज