'मरी लड़की को जिंदा कर देगा, लाश लेकर 2 दिन बैठा रहा हाथरस वाला बाबा
Uttar Pradesh Jul 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सूरजपाल उर्फ भोले बाबा आया सामने
हाथरस हादसे के 5 दिन बाद सत्संग करने वाला सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा नारायण साकार पहली बार मीडिया के सामने आया। हादसे पर दुख जताया है। लेकिन बाबा की हिस्ट्री चौंकाने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
सूरजपाल बाबा का 24 साल पुराना मामला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरजपाल सत्संग में चमत्कार करने का दावा करता है, बात 24 साल पुरानी है, जब वो एक लड़की को जिंदा करने के लिए लाश लेकर दो दिन तक बैठा रहा था।
Image credits: social media
Hindi
भोले बाबा का चमत्कार
दरअसल, मामला आगरा के केदार नगर है, जब एक लड़की की कैंसर के बाद मौत हो गई थी। परिवाले वाले बाबा के पास पहुंचे और बेट को जिंदा करने के लिए प्रार्थना करने लगे।
Image credits: social media
Hindi
मरी लड़की को जिंदा करने का दावा
लड़की की लाश सफेद चादर में लिपटी श्मशान घाट पर रखी थी, बाबा पहुंचा और लड़की को जिंदा करने का दावा करने लगा। इसके बाद लोग उसके आसपास हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
Image credits: social media
Hindi
लड़की की लाश लेकर बैठा रहा सूरजपाल
सूरज पाल दो दिन तक लड़की का शव लेकर बैठा रहा, लेकिन वो जिंदा नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मामला दर्ज होने के बाद बाबा को जेल तक हो गई थी।
Image credits: google
Hindi
अब तक हाथरस हादसे में 122 लोगों की मौत
बता दें कि अब फिर उसी बाबा को लोग जेल में डालने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि 2 जुलाई को हाथरस में हुए सत्संग में मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई थी।